5 Dariya News

मोगादिशू के होटल हमले में 15 की मौत

5 Dariya News

मोगादिशू 26-Jan-2017

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के होटल में अल-शबाब आतंकवादियों की ओर से बुधवार को किए गए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। आतंरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री अब्दिरिजाक उमर मोहम्मद ने मोगादिशू में संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने दयाह होटल पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की और सभी हमलावरों को मार गिराया। इस दौरान सोमालिया के दो प्रमुख आतंकवादी भी मारे गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि बुधवार सुबह एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से भरे वाहन को दयाह होटल के भीतर ले गया और उसके बाद गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
त्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे के आसपास हुआ। इसके 15 मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों और चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मैं जिस इमारत में था वह पूरी तरह से हिल गई। इसके बाद जैसे ही मैं इमारत से बाहर आया दूसरा विस्फोट हो गया। होटल के पास की कुछ इमारतें और गाड़ियां पूरी तरह से नष्ट हो गईं। दूसरे विस्फोट में अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के सात पत्रकार घायल हो गए।