5 Dariya News

आप्रवासी पंजाबियों के लिए अमेरिका व कैनेडा में भूमि खऱीदने के ‘झांसे’ का आम आदमी पार्टी ने उड़ाया मख़ौल

यह सुखबीर बादल द्वारा ग़ैर-कानूनी ढंग से इक_े किए धन को विदेशों की कृषि-योग्य भूमि में लगाने की कोई चाल हो सकती है: मान

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 25-Jan-2017

आम आदमी पार्टी (आप) ने आज पंजाब की जनता को उप-मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल की उन चालों से सावधान रहने के लिए कहा, जिनके अंतर्गत वह आप्रवासी पंजाबियों के नाम अपने ग़ैर-कानूनी ढंग से एकत्र किए धन को अमेरिका व कैनेडा की कृषि-योग्य भूमि में लगाना चाहता है।आम आदमी पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष भगवन्त मान ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में सुखबीर बादल के उस छल-भरपूर झांसे का मज़ाक उड़ाया, जिस में उसने विदेश में कृषि-योग्य एक लाख हैक्टेयर भूमि खऱीदने तथा वह भूमि आप्रवासी पंजाबियों को देने का वायदा किया था, ताकि वे वहां पर अपने कारोबार स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि इस में भी कोई आश्र्च नहीं होगा, यदि सुखबीर बादल ऐसा कोई वायदा कर दे कि वह अमेरिकन सरकार के सहयोग से बेरोजग़ार पंजाबी युवाओं को चाँद पर बसाएगा।मान ने कहा कि पंजाब की जनता अब सुखबीर बादल की ऐसी फिज़ूल बकवास वाले लालचों को कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल एण्ड कंपनी तो सदा एन.आ.आईज़ व गऱीब किसानों की ज़मीनें हड़पने में ही लगी रही है तथा यदि कोई ऐसी आशा रखे कि वह विदेशों में आप्रवासी पंजाबियों को सैटल करवाएगा, तो यह बहुत बड़ी ग़लती होगी। मान ने कहा,‘‘सुखबीर बादल के पिछले रेकार्ड को देखते हुए कोई भी यह अनुमान स्वाभाविक रूप से लगा सकता है कि वह अब धोखाधड़ी एवं झूठ के अगले स्तर पर पहुंचने जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि इस तथ्य से सभी भलीभांति वाकिफ़ हैं कि बादल परिवार ने अन्य देशों में भारी मात्रा में कृषि-योग्य भूमि खऱीदी हुई है तथा सुखबीर बादल प्राय: कृषि से संबंधित कोई नई प्रौद्योगिकी पंजाब में लाने, ठोस कचरा के प्रबन्ध की नई तकनीकें विकसित करने तथा पंजाब में यूक्रेन, रूस, चीन व मध्य-पूर्व के देशों में सब्जिय़ों का सीधा निर्यात प्रारंभ करवाने के बहानों से सरकारी खज़़ाने के ख़र्च पर इन देशों में जाता रहा है। उन्होंने कहा कि उसी सभी झूठ लोगों को अच्छी तरह से याद हैं। मान ने कहा कि यह बात किसी हो समझ नहीं आई कि सुखबीर बादल ने ऐसे अदभुत विचार को विगत 10 वर्षों तक छिपा कर क्यों राा। यदि वह सही समय पर विदेशों में कृषि-योग्य भूमि खऱीद कर अपनी वह योजना क्रियान्वित कर देता, तो ऋण के बोझ तले दबे 30,000 से अधिक किसान आत्महत्याएं करने के लिए विवश न होते, क्योंकि उन सभी ने विदेशों में सैटल हो जाना था।मान ने कहा कि अब्राहम लिंकन ने जब अपनी यह प्रसिद्ध लोकोक्ति बनाई होगी, तो उस ने अवश्य सुखबीर बादल जैसे लोगों को ही मन में रखा होगा - वह लोकोक्ति इस प्रकार है,‘‘आप कुछ बात सभी लोगों को मूर्ख बना सकते हैं, हर बार कुछ लोगों को मूर्ख बना सकते हैं परन्तु आप हर बार सभी लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते।’’