5 Dariya News

ज्ञान ज्योति में छात्रों को प्रैक्टीकल जानकारी देने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

तजुर्बेकार उद्यमी व बेहतरीन प्रोफैशनल बनने के तरीके शेयर किए गए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 25-Jan-2017

ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी, फेस २ में दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को और बेहतरीन व प्रोफैशनल बनाना था। जिसमें चार पहलू सीखो, समझो, लक्ष्य को जानो और मंजिल पर पहुंचो सिखाते हुए छात्रों को टीम में कार्य करने और लीडरशिप के तरीके बताए गए। इस अवसर पर ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जे एस बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज एच आर व कंपनियों के कार्य करने के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव लाती हैं और सिर्फ मल्टी स्किल व अच्छे परिणाम देने वाले कर्मचारी ही कंपनियों में लंबे समय तक टिक पाते हैं। इसलिए व्यापार जगत व प्रोफैशनल जीवन में टिके रहने के लिए टीम वर्क के गुण होना बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि आज की मुकाबले भरी जिंदगी में जहां एक प्रोफैशनल के लिए अपने कार्य की संपूर्ण जानकारी होना जरूरी है उसके साथ ही उसका सामाजिक जीवन में भी एक बेहतरीन इंसान बनना जरूरी है। डायरेक्टर अनीत बेदी अनुसार एक मैनेजर कभी भी एक बेहतरीन मैनेजर तक तक नहीं बन सकता जब तक वह अपने जुनियर की सोच को समझते हुए उन्हें प्रेरित करते हुए उनकी समर्था से अधिक कार्य लेने की काबलियत न रखता हो।