5 Dariya News

केरल को लघुबांध न बनाने का परामर्श दे केंद्र : ओ.पन्नीरसेल्वम

5 Dariya News

चेन्नई 24-Jan-2017

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह केरल को भवानी नदी पर लघुबांध (चेक डैम) का निर्माण रोकने का परामर्श दे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में पन्नीरसेल्वम ने कहा कि केरल सरकार को परामर्श दिया जा सकता है कि तमिलनाडु की पूर्व सहमति के बिना लघु बांध पर वह कोई परियोजना या कार्य की शुरुआत न करे। पत्र के मुताबिक, "ऐसे हालात में, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि केंद्रीय मानव संसाधन, नदी विकास तथा गंगा जीर्णोद्धार मंत्रालय को निर्देश दें कि वह केरल सरकार को भवानी नदी पर लघुबांध का निर्माण कार्य तत्काल बंद करने का परामर्श दे।"

पन्नीरसेल्वम ने यह भी कहा कि जब तक कावेरी प्रबंधन समिति तथा कावेरी जल विनियमन कमेटी प्रभाव में नहीं आ जाती और सभी कानूनी मुद्दे सुलझ नहीं जाते, केरल को लघुबांध पर कोई काम शुरू नहीं करना चाहिए।भवानी नदी पर छह लघुबांध के निर्माण की केरल की योजना का हवाला देते हुए पन्नीसेल्वम ने मोदी से कहा कि इसके कारण लोग बेहद चिंतित हैं।उन्होंने कहा कि लोग सिंचाई व पेयजल आपूर्ति के लिए भवानी नदी सहित कावेरी बेसिन के पानी पर निर्भर हैं।पन्नीरसेल्वम ने कहा, "मुझे सूचना मिली है कि केरल सरकार ने थेक्कुवट्टाई तथा मंजीकांडी में दो लघुबांधों की नींव रखने की घोषणा की है। इसके अलावा, पदवायल में जमीन को बराबर करने के घोषणा हो चुकी है और नींव रखने के लिए सामग्रियां जुटाई जा चुकी हैं।"