5 Dariya News

ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आएं : माणिक सरकार

5 Dariya News

पुणे 24-Jan-2017

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मुख्य राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने यह बात यहां एमआईटी-एसओजी द्वारा यहां आयोजित तीन दिवसीय 7वें भारतीय छात्र संसद में कही। छात्र संसद के आखिरी दिन माणिक सरकार को आदर्श मुख्यमंत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा, "मुझे दिए गए इस पुरस्कार के लिए मैं एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट का आभार मानता हूं और इस मंच के द्वारा ये आह्वान करता हूं की ज्यादा से ज्यादा युवा मुख्य राजनीति में आएं। उपस्थित युवाओं में से कुछ चेहरे प्रमुख राजनीति में दिखेंगे, ऐसी मैं आशा व्यक्त करता हूं।"केंद्रीय शहरी विकास और सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने भी छात्र संसद में उपस्थित 10,000 विद्यार्थियों से वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। छात्र संसद को बाबा रामदेव, अर्नब गोस्वामी, विजय गोयल, तुषार गांधी, शिव खेरा, मोंटेक सिंह अहलुवालिया, डॉ. लोब्संग सान्गेय समेत कई जाने-माने लोगों ने संबोधित किया।
भारतीय छात्र संसद में शामिल होने देशभर के प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद के अलावा जर्मनी, नीदरलैंड्स, नेपाद आदि देशों से भी छात्र आए थे। इस संसद में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, आरक्षण, जाति, न्याय और अन्याय, काला धन और चुनाव जैसे विविध विषयों पर चर्चा की गई।योगगुरु बाबा रामदेव ने विदेशी कंपनियों के बारे में बोलते हुए कहा, "बाहर की कंपनी मुनाफा कमाने के लिए यहां निवेश करती है। एक रुपये का निवेश करके वे 100 रुपये का मुनाफा कमाते हैं। हमें विदेशी निवेश नहीं चाहिए, क्योंकि हम में वह क्षमता है कि हम अपना व्यवसाय खुद कर सकते हैं। अपना खुद का व्यापार शुरू करने से पहले युवाओं को भविष्य की बातों का विचार करना चाहिए।"एमआईटी-एसओजी के संस्थापक और डीन राहुल कराड ने समापन संबोधन में कहा, "राजनीति की तरफ युवाशक्ति को आकर्षित करने के लिए हमने भारतीय छात्र संसद की शुरुआत की थी। 8वें भारतीय छात्र संसद का आयोजन साल 2018 में 19 से 21 जनवरी तक किया जाएगा। मैं आशा करता हूं कि उसे 7वें छात्र संसद से अधिक प्रतिसाद मिलेगा।"