5 Dariya News

जोरा ने मोबाईल सेनीटेशन गाडियों को झंडी दिखाकर रवाना किया

जम्मू शहर मे शीघ्र ही 24ग्7सेवा टोल फ्री नम्बर शुरू की जाएगी

5 दरिया न्यूज (अविनव सूरी)

जम्मू 19-Nov-2013

शहरी विकास मंत्री नवांग रिगजिन जोरा ने जम्मू शहर के लिए मोबाईल सेनींटेशन गाडियों एवं वाटर टैंकर को माडा से झंडी दिखाकर रवाना किया।शहरी विकास विभाग के सचिव श्री सतीश नेहरू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।सेनीटेशन गाडियां पूरी तरह से तकनीकी तौर पर बनाई गई है तथ प्रत्येक गाडी के साथ 5 सफाई कर्मचारियों की एके टीम होगी जो जम्मू शहर से सम्बंधित नागरिको की कॉलस अनुसार सफाई व्यवस्था का हल करेगे। पेयजल टैंकर भी रोडस सप्रिकलिगं सीस्टम के साथ लैंस है तथा यह भी भीतरी सडको की आवष्यकतापूर्ति तथा सफाई व्यवस्था पर भी इन्हें कार्य पर लगाया जाएगा। मंत्री ने होटल हरि निवास से सम्बंधित आस पास के क्शेत्रों में धरोहर स्थल पर पौधारोपण भी किया तथा दरिया तवी से सम्बंधित दृष्य के लिए 3.80 लाख रू की राशि व्यय की जा रही है तथा जम्मू शहर के गेटवे का भी सैंदर्यीकरण किया जा रहा है। जम्मू नगर निगम के आयुक्त ने मंत्री को बताया कि सप्रिकलिगं सीस्टम एवं दो पेयजल टेैंकरों की खरीद पर अपने संसाधनो से 9.20 लाख रू की राशि व्यय की है। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री जोरा ने जम्मू शहर मे सफाई व्यवस्था पर विशेश ध्यान देने के लिए कहा तथा जम्मू को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जीएमसी से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगो की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करें तथा पुराने शहर की सफाई पर विशेश ध्यान दें। मंत्री के साथ संयुक्त आयुक्त कपिल शर्मा जीएमसी सचिव कार्यकारी अभियंता, वेटनरी एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मुख्य ट्रासंपोर्ट एवं मुख्य इनफोर्समैट अधिकारी भी साथ थे।