5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान तहत डिजीटल अर्थव्यवस्था संबंधी छात्रों को दी जानकारी

छात्रों को डिजटलीकरण के लाभ व इसके उपयोग के तरीकों संबंधी दी जानकारी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 23-Jan-2017

युनिवर्सल गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत डिजीटल अर्थव्यवस्था से छात्रों को अवगत करवाने के उद्देश्य से कैंपस में एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को डिजटलीकरण के लाभ बारे अवगत करवाते हुए इसे उपयोग करने के तरीके भी बताए गए। विजया बैंक के सहयोग से आयोजित इस सैमिनार में बैंक के चीफ मैनेजर हरीष बीरा और टीएन चौरसिया ब्रांच मैनेजर विजया बैंक ने संबंधित विषय बारे छात्रों को पीपीटी और प्रोजैक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही छात्रों को नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई ट्रांजैक्शन, इ वालेट सहित अन्य कई तरह की एप्लीकेशनों संबंधी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर युनिवर्सल गु्रप के चेयरमैन डा गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजीटल इंडिया भविष्य के भारत की एक ऐसी आधुनिक तसवीर है, जिसकी यह सिर्फ शुरुआत है। हम सभी को डिजटलीकरण की तकनीकों से न सिर्फ खुद जुडऩा है बल्कि अपने आस पास के लोगों को भी जोडऩा चाहिए। इस अवसर पर छात्रों ने संबंधित विषय बारे कई रोचक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने बेहद सरल शब्दों में दिया।