5 Dariya News

अखिलेश यादव ने मोदी से पूछा- कहां हैं 'अच्छे दिन'?

5 Dariya News

लखनऊ 22-Jan-2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और सपा के चुनावी घोषणा-पत्र जारी करने से पहले पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यो का ब्योरा दिया। अखिलेश ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "जिन्होंने 'अच्छे दिन' और 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया, उन्होंने कितना काम किया जनता यह जानती है।"यहां पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने केंद्र सरकार के 'स्वच्छता अभियान' पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा, "तीन साल से जनता ढूंढ रही है कि विकास कहां है? विकास के नाम पर उन्होंने जनता को झाड़ू पकड़ा दी।"
उन्होंने पार्टी के विकास कार्यो का ब्योरा देते हुए कहा, "सही मायने में देश की जनता जानती है कि किस पार्टी ने क्या किया। जो बातें घोषणा पत्र में नहीं थी, समाजवादी पार्टी ने उसे भी पूरा किया। समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है। सपा ने बड़े पैमाने पर काम किया।"उन्होंने कहा, "समाजवादियों से पूछो, हम बता सकते हैं कि हमने क्या काम किया। कोई जिला नहीं है, जहां काम नहीं हुआ।"