5 Dariya News

पेंटागन, राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख तत्काल काम शुरू करेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

5 Dariya News

वाशिंगटन 21-Jan-2017

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश के रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अमेरिका की सीमाओं की सुरक्षा, देश की रक्षा और सेना के पुनर्निमाण का काम तत्काल शुरू करने जा रहे हैं। एफे न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों सेवानिवृत्त जनरल जेम्स मैट्टिस और जॉन केली अब क्रमश: रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख नियुक्त हो चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कैबिनेट के लिए नामित किए गए जेम्स और जॉन सीनेट की मंजूरी हासिल करने वाले पहले दो सदस्य हैं।ट्रंप ने एक बयान में कहा, "बेहद उत्कृष्ट कौशल वाले ये देानों सेना के पुनर्निमाण, देश की रक्षा और हमारी सीमाओं की सुरक्षा का महत्वपूर्ण काम तत्काल शुरू करने जा रहे हैं। 

मुझे इन दो अमेरिकी हीरो को अपने प्रशासन में शामिल करने पर गर्व है।"ट्रंप ने सीनेट के सदस्यों को अपना संवैधानिक दायित्व निभाते हुए कैबिनेट के लिए उनके द्वारा नामित अन्य उम्मीदवारों को भी शीघ्र ही अपनी स्वीकृति देने को कहा, ताकि कैबिनेट बिना देर किए जल्द ही अपना काम शुरू कर पाए।मैट्टिस को 98 सीनेटरों का समर्थन हासिल हुआ, जबकि एक वोट उनके विरोध में पड़ा। वहीं, कैली के पक्ष में 88 और विरोध में 11 वोट पड़े। ट्रंप द्वारा नामित अन्य उम्मीदवारों की कैबिनेट में शामिल होने की राह संभवत: इतनी आसान नहीं होगी।