5 Dariya News

तेलंगाना के नए बांध से डूबेंगे छग के 2 गांव

5 Dariya News

जगदलपुर 20-Jan-2017

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश में निमार्णाधीन पोलावरम राष्ट्रीय परियोजना से सुकमा के बड़े भू-भाग के डूबने का खतरा अभी टला नहीं है कि बीजापुर सीमा पर तेलंगाना की निमार्णाधीन दो सिंचाई परियोजनाएं नया खतरा बन गई हैं। इनसे जिले के कोत्तूर व तारलागुड़ा गांव की भूमि डूबान में आने की आशंका है। तेलंगाना सरकार गोदावरी नदी पर जयशंकर जिले के लोटापेटामंडी में कंतनपल्ली सुजना श्रवंती बांध और भूपालपल्ली में तुपाकुलगुड़म के अपस्ट्रीम में देवादुल्ला लिफ्ट इरीगेशन परियोजना के लिए बैराज बना रही है। छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग ने दोनों पर तेलंगाना के सामने विरोध दर्ज कराया है।
कलेक्टर डॉ. अय्याज फकीर भाई तम्बोली ने प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक ढांड को पत्र भेजा है, जिसमें सुजना श्रवंती बांध से कोत्तूर और तारलागुड़ा की भूमि के डूबान में आने की आशंका जताते हुए मार्गदर्शन मांगा है। तहसीलदार से डूबान में आने वाली जमीन का सर्वे कराया गया है, हालांकि कितनी जमीन डूबान में आएगी, इसका जिक्र नहीं है।जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री (बीजापुर) बी.एल. पटले ने कहा, "मैंने खुद दोनों परियोजना स्थलों का तेलंगाना जाकर अवलोकन किया है। सुजला श्रवंती बांध का काम फिलहाल बंद है। देवदुल्ला बैराज का काम तेजी से जारी है। इनके बैक वाटर से कुछ हिस्सा डूब सकता है। तेलंगाना से प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी गई है, जो अभी तक नहीं मिली है।"