5 Dariya News

सीजीसी झंजेड़ी की रीया शर्मा को बेस्ट एनसीसी केडिट चुना गया

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ राज्यों के एनसीसी केडिटस का गणतंत्र दिवस परेड में करेगी नेतृत्व

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 20-Jan-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस झंजेडी की एनसीसी केडिट रीया शर्मा को बेस्ट एनसीसी केडिट के तौर पर चुनते हुए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ राज्यों के एनसीसी केडिटस की दिल्ली में होने 26 जनवरी को वाली गणतंत्र दिवस परेड में नेतृत्व करने का अवसर दिया जा रहा है। इसके साथ ही झंजेडी कालेज के कुछ और केडिटस का भी गणतंत्र दिवस की परेड चयन हुआ है। काबिलेजिक्र है कि भारत भर से 2070 एनसीसी केडिटस का इस कैंप में चयन हुआ था, जिनमें बेहतरीप प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही इस परेड के लिए चुना गया।एनसीसी के चीफ नेवल स्टाफ सुनील लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी न सिर्फ छात्रों को अनुसाशन सिखती है बल्कि स्र्टीफिकेट के बाद सेना में सीधी भर्ती का अवसर भी प्रदान करती है।सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने इस अवसर पर अन्य छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि झंजेडी कालेज में एनसीसी की शुरुआत गत वर्ष ही की गई थी, जबकि पहले वर्ष से झंजेडी कालेज के छात्रों ने एनसीसी के राष्ट्रीय कैंपों में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना व अपने कालेज का नाम रौशन किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मकसद अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा देने के साथ साथ छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनाना भी है और इस प्रयास के लिए बेहतरीन अध्यापक व कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं।