5 Dariya News

रत्न गु्रप द्वारा वित्तीय साक्षरता व मुफ्त कानूनी सेवाओं संबंधी वर्कशाप का आयोजन

समय के साथी बनकर टैक्नोलाजी से जुडऩा हालात की मांग: गर्वनर बदनोर

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 20-Jan-2017

रत्न गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा वित्तीय साक्षरता व मुफ्त कानूनी सेवाओं पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें बैंकिंग, वित्तीय साक्षरता जगत से जुड़े मशहूर बुद्धिजीवियों ने शिरकत करते हुए संबंधित विषयों बारे अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पंजाब के गर्वनर व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने मुख्यातिथी द्वारा शिरकत करते हुए संबंधित विषय बारे अपने विचार व्यक्त किए। जबकि मोहाली के चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट मोनिका लांबा इस अवसर मुख्यातिथि थीं।इस दौरान वित्तीय साक्षरता में आनलाइन बैंकिंग, आई बैंकिंग, एम बैंकिंग व ई वेल्वट जैसे विषय शेयर किए गए। रत्न गु्रप के चेयरमैन सुंदर लाल अग्रवाल, सर्सवती गु्रप के चेयरमैन बिहारी लाल अग्रवाल, यूसी शर्मा जरनल मैनेजर व सर्किल हेड यूको बैंक, यूसी सकसेना डीजीएम व जोनल हेड चंडीगढ़ यूको बैंक, एमसी, आस पास के गांवों के सरपंचों व पंचों ने समागम में शिरकत करते हुए अहम जानकारी हासिल की। रत्न गु्रप के चेयमरैन सुंदर लाल अग्रवाल ने गर्वनर पंजाब व अन्य अतिथियों का अभिनंदन करते हुए इस वर्कशाप के विषय व उद्देश्य बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्यातिथी वीपी सिंह बिदनोर उपस्थित अतिथियों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि समय के साथी बनते हुए हमें टैक्नोलाजी से जुडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत बैंकिंग में पिछली सदी से अगली सदी में पहुंच रहा है। जिसके लिए भारतीय नागरिकों को भी अप टू डेट होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अपने आस पास के निवासियों को भी आनलाइन बैंकिंग के लाभ बारे अवगत करवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर यूको बैंक के अधिकारियों ने कैशलेस संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।मोहाली के चीफ जुडिशियल मैजिस्टे्रट मोनिका लांबा ने उपस्थित आस पास के गांवों की पंचायतों व छात्रों को मुफ्त कानूनी सेवाओं संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि यह सेवाएं जरुरतमंद लोगों के लिए जल्द न्याय करने के लिए शुरू की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोक अदालतों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवाएं पंजाब के हर जिले में दी जाती हैं, जिससे हर नागरिक जल्द व सस्ता न्याय हासिल कर सकता है। इस दौरान छात्रों ने भी जिज्ञासा भरे प्रश्न पूछे जिनका उत्तर उपस्थित माहिरों ने बेहद सरल शब्दों में दिया।