5 Dariya News

आधार आधारित डिजिटल भुगतान व्यवस्था शीघ्र : रविशंकर प्रसाद

5 Dariya News

नई दिल्ली 19-Jan-2017

बड़े नोटों की नोटबंदी के बाद और डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देने के साथ सरकार जल्द ही आधार कार्ड आधारित एक नई डिजिटल भुगतान व्यवस्था को आम आदमी के लिए शुरू करने जा रही है। संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को यह जानकारी दी।विदेश मंत्रालय और आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित वार्षिक 'रायसीना डायलॉग' के दूसरे संस्करण के दौरान अपने संबोधन में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस विशेष भुगतान की शुरुआत अंगूठे के निशान से होगी। इसका सत्यापन आम आदमी के आधार कार्ड के जरिए होगा।मंत्री ने पुष्टि की कि देश में करीब 99 फीसदी वयस्क नागरिकों का आधार पंजीकरण हो चुका है।प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि डिजिटल भारत गरीब और कमजोर लोगों को सशक्त बनाने का जरिया बने।