5 Dariya News

गांवों का किया जाएगा चहुंमुखी विकास : रणजीत सिंह गिल

5 Dariya News

खरड़ 19-Jan-2017

विकास ही हर क्षेत्र की पहली मांग होती है, चाहे वो शहर हो अथवा गांव, अगर वहां विकास कार्य किए हांगे तो अन्य क्षेत्रों के लोग उसकी प्रशंसा भी करेंगे और उस क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर उंचा होगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। मैंने खुद 36 वर्ष गांव में बिताएं हैं और मुझे मालूम है कि गांवों की मुख्य जरुरतें क्या होती हैं। सत्ता में आने के बाद गांवों का विकास सुनिश्चित करना और गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही मेरा मुख्य मकसद होगा, गांवों का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। उक्त विचार अकाली भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल ने हलके के विभिन्न गोंवों में बैठकों को संबोधित करते हुए व्यक्ति किए।  उन्होंने कहा कि शहर तो बहुत तेजी से विकास कर रहे हैं परंतु इसके साथ ही गांवों को माडल गांव बनाना भी समय की मांग है। 

उन्होंने कहा कि गांव वासियों को स्वच्छ पेयजल, बिजली व गलियों नालियों की खस्ता हालत के चलते मुश्किल का समाना करना पड़ता है। गांवों में गंदे पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर वे खरड़ से विधायक बनते हैं तो खरड़ के साथ साथ गांवों को इन समस्याओं से मुक्त करा क्षेत्र के गांवों को माडल गांव बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे ताकि खरड़ के साथ साथ गांव वासियों का जीवन स्तर भी उंचा उठ सके और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें।इस अवसर पर बलविन्द्र सिंह, डायरेक्टर कोआपरेटिव बैंक पंजाब, चरणजीत सिंह कालेवाल ने भी लोगों को संबोधित किया और गिल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ निर्मल सिंह बदनपुर, बलजीत सिंह रामपुर, मनसा सिंह तथा रणजीत सिंह भी उपस्थित थे।