5 Dariya News

मध्यप्रदेश : आरबीआई दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

5 Dariya News

भोपाल 18-Jan-2017

नोटबंदी के चलते आमजनों को होने वाली समस्याओं को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी आह्वान पर कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने बुधवार को यहां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने आरबीआई के दफ्तर से कुछ दूरी पर सभा का आयोजन किया। इस सभा में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की। इस सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।वासनिक ने कहा, "वर्तमान सरकार के रवैए से आरबीआई की स्वायत्तता पूरी तरह खत्म हो गई है। आरबीआई के वर्तमान गर्वनर उर्जित पटेल ने आरबीआई की स्वायत्तता को प्रधानमंत्री के चरणों में रख दिया है। 

नोटबंदी के फैसले ने देश के 125 करोड़ लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को अपना दिमाग लगाए बगैर आरबीआई ने लागू कर दिया।" वासनिक ने कहा, "यह कैसा कानून है कि आम आदमी अपना पैसा ही बैंक से नहीं निकाल सकता। यह आर्थिक अराजकता, आर्थिक आपातकाल है। कांग्रेस की मांग है कि आरबीआई गर्वनर पटेल अपने पद से इस्तीफा दें और बैंक से रकम निकालने पर लगी पाबंदी को हटाया जाए।" सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आरबीआई के भोपाल दफ्तर की ओर बढ़े। उन्हें वहां तैनात भारी पुलिस बल ने आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई।