5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने नामांकन तय होने पर निष्पक्ष चुनावों के लिए उम्मीदवारों को बैंक निकासी में छूट देने की मांग रखी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Jan-2017

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों के दौरान लोकतांत्रिक वातावरण में चुनाव लडऩे हेतु नामांकन तय होने पर उम्मीदवारों व राजनीतिक पार्टियों को बैंकों व ए.टी.एमों के जरिए पैसे निकासी पर छूट देने की मांग करते हुए, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को निर्देश देने की अपील की है। इस क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त डा. नसीम जैदी को लिखे एक पत्र में, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा है कि समय की कमी के चलते चुनाव आयोग द्वारा मामले पर तुरंत ध्यान देने व निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु आर.बी.आई को निर्देश देने की जरूरत है।पत्र में उन्होंने लिखा है कि आर.बी.आई के मौजूदा नियमों के तहत बचत खाते से सप्ताह में सिर्फ 24000 रुपए व चालू खाते से 1 लाख रुपए निकलवाने की इजाजत है। 

ऐसे में उम्मीदवारों के लिए 21 जनवरी, 2017 (जब चुनाव आयोग द्वारा नामांकनों के पड़ताल के बाद उम्मीदवारों की फाईनल सूची घोषित की जाएगी) से लेकर 2 फरवरी, 2017 (चुनाव प्रचार की अंतिम तारीख तक) तक दो सप्ताह के समय में अपने खर्चों को अदा करना मुमकिन नहीं है।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नामांकित उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग द्वारा तय सीमा के आधार पर अपने-अपने प्रचार के लिए खर्च करना है और ऐसे में उनके लिए कानूनी तौर पर खर्च करना और पूरी तरह से हिसाब रखना आवश्यक है। हालांकि, आर.बी.आई की सीमाओं के चलते उम्मीदवार अपने संबंधित खातों से तय सीमाओं के आधार पर खर्च नहीं कर पाएंगे।जिस पर, उन्होंने चुनाव आयोग से आर.बी.आई को निर्देश देते हुए तय नामांकित उम्मीदवारों को छूट देने हेतु निर्देश देने की अपील की है, ताकि वह चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक तय सीमाओं के भीतर खर्च करने के लिए अपने खातों से आवश्यक राशि निकलवा सकें।