5 Dariya News

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरबीआई का घेराव किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 18-Jan-2017

कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नोटबंदी के कदम की निंदा करते हुए और आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की स्वायतत्ता खत्म करने में केंद्र की भूमिका के विरोध में नारे लगाते हुए यहां आरबीआई कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरबीआई की शक्तियां छीनने को लेकर भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला बताया।पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरबीआई कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला।

यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को आहूत देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा था।मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, बिहार, मेघालय, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत देशभर के कई शहरों में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में ऐसे ही विरोध प्रदर्शन किए गए।गुजरात में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह वाघेला और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे जब केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए सड़क पर उतरे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।पार्टी ने कहा कि बुधवार से शुरू हुआ यह आंदोलन 23 जनवरी तक जारी रहेगा।