5 Dariya News

नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद बोले कैप्टन: बादल के इलाके में ही भूनकर रख दूंगा

5 Dariya News

मलोट 18-Jan-2017

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बुधवार को लंबी से अपना नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ उनकी जमीन से जंग की शुरूआत कर दी और वायदा किया कि वह बादल को उनके इलाके में भूनकर रख दूंगा।इस जंग को सभी लड़ाइयों का दादा बताने वाले कैप्टन अमरेन्द्र, जो मलोट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बादल के मजबूत आधार वाले लंबी के लिए भारी जुलूस के साथ निकल पड़े, ने कहा कि उन्होंने बादल को पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य से बाहर करने का वायदा किया था और इसी कारण वह लंबी में उन्हें जिंदगी का सबक सिखाने आए हैं।इस दौरान ड्रमों की गंूज में उत्साहित भीड़ के साथ, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि वह बादल को राज्य के लोगों के खिलाफ बीते दस सालों में किए गए सभी अत्याचारों के लिए सबक सिखाएंगे, और भविष्य के मुख्यमंत्रियों के लिए भी उदाहरण पेश करेंगे, ताकि वे बादल की तरह लोगों को प्रताडि़त करने के लिए अपनी ताकत का दुरुपयोग न करें।

इस क्रम में अपना आखिरी चुनाव लडऩे जा रहे आक्रामक कैप्टन अमरेन्द्र को मलोट से लंबी के दौरान पूरे रास्ते में खड़े हजारों लोग उत्साहित कर रहे थे, जो ऐलान कर चुके हैं कि वह न प्रकाश सिंह बादल और न ही उनके किसी रिश्तेदार को उनके गलत कार्यों के लिए बख्शेंगे, जिन्होंने पंजाब को ऐसी दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है। लंबी को जाने वाला रास्ता इन पोस्टरों से भरा पड़ा था कि कैप्टन हुन दहाड़ेगा, चिट्टा बादल हारेगा।लंबी के लिए जाने वाले रास्ते में पत्रकारों से बातचीत करते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि वह जब तक वह बादल को नहीं भून देंगे, आराम से नहीं बैठेंगे।

मंगलवार को पटियाला से नामांकन-पत्र दाखिल करने वाले प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने लोगों से उनके घरेलू शहर का ध्यान रखने की अपील की थी, क्योंकि वह बादल पर हमला बोल रहे हैं। 

जहां वह लंबी में मुख्यमंत्री की ऐसी पिटाई करेंगे, जो उनकी जिंदगी में कभी न हुई हो।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य में कहीं भी नहीं दिख रही है और उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर यह कहकर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ पडऩे वाली वोट बंट जाएगी। उन्होंने कहा कि कांगे्रस इन चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी और विरोधियों को पूरी तरह से बाहर कर देगी।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लंबी के लोगों का कांग्रेस के साथ मजबूती के साथ खडऩे व समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया और वायदा किया कि वह जरूरत के वक्त उनसे मुंह नहीं मोड़ेंगे।