5 Dariya News

आप का गोवा में भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह

5 Dariya News

नई दिल्ली 17-Jan-2017

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गोवा में प्रदेश सरकार उसके चुनाव अभियान में बाधा उपस्थित कर रही है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से इस तटीय राज्य में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आप कार्यकताओं को परेशान करने के लिए गोवा में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई अधिकारी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभाव में काम कर रहे हैं।उन्होंने राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आप कार्यकर्ताओं को परेशान किए जाने के कई उदाहरण दिए।

पांडे ने कहा, "आप समर्थकों की पणजी में पिटाई हुई और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आप को सड़क किनारे सभा करने की इजाजत मिली थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी। नियम के अनुरूप आप के होर्डिग लगे हुए हैं, फिर भी जबरन उखाड़े जा रहे हैं।"उन्होंने कहा कि आप ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई। प्रशासन को नियम का पालन करने का निर्देश भी दिया गया, लेकिन कुछ भी नहीं बदला है। पांडे ने कहा कि पार्टी ने मतदाताओं को भ्रमित करने वाले आप के चुनाव चिन्ह झाड़ू से मिलते जुलते चुनाव चिन्ह के प्रचार में हो रहे इस्तेमाल का मुद्दा भी उठाया है।उन्होंने कहा कि ये सारे हथकंडे साबित करते हैं कि भाजपा ने हार मान ली है।