5 Dariya News

प्रकाश जावड़ेकर ने विद्यार्थियों के सामने रखी विराट कोहली की मिसाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 17-Jan-2017

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की मिसाल दी। उन्होंने बच्चों से कोहली की योग्यता, दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण को अपनाने के लिए कहा। जवाहर नवोदय विद्यालयों के राष्ट्रीय सांस्कृतिक एकता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की।जावड़ेकर ने कहा, "हम सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन आने वाली पीढ़ियां विराट कोहली की चर्चा करेंगी। उन्हें अपने प्रदर्शन के कारण चारों ओर से सराहना मिल रही है। कोहली की सफलता उनके कौशल, दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण से मिली है। यह तीन चीजें सफलता की कुंजी हैं।"
ग्रामीण भारत में शिक्षा पहुंचाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों की सराहना करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में 60 नए नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है।जावड़ेकर ने कहा, "इस समय देश में 594 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं, जिनमें 2.35 लाख विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं। सरकार ने इस वर्ष देश में 62 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है। सरकार सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को प्रतिबद्ध है और यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है। हम शैक्षणिक अवसंरचना विकसित करना जारी रखेंगे।"