5 Dariya News

एस.वाई.एल. कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि पंजाब तथा पंजाबी किसानों के जीवन का गंभीर मामला है : सुखबीर सिंह बादल

आप ने राज्य में शांति भंग करने के लिए धाॢमक ग्रंथों की बेअदबी की साजिश रची

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Jan-2017

शिरोमणि अकाली दल ने आज आम आदमी पार्टी के कनवीनर तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सतलुज यमुना ङ्क्षलक नहर को एक राजनीतिक मुद्दा बताने की जोरदार निंदा की तथा कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि पंजाब तथा पंजाबी किसानों के जीवन के असतित्व से जुड़ा मामला है।यहां जारी किए एक कड़े शब्दों वाले अपने बयान में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पंजाब के डिप्टी सी.एम. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि जब पंजाब अपने कीमती पानी को बचाकर अपनी जीवन रेखा के लिए बड़ा संघर्ष लड़ रहा है, तब आप लीडरशिप इस मामले को राजनीतिक मुद्दा करार दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार द्वारा किए गलत, तर्कहीन तथा बददिमाग फैसलों की बदौलत पंजाब पहले ही अपने पानी का बड़ा हिस्सा गैर रायपेरियन राज्यों के पास खो चुका है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाबियों के असतित्व से जुड़े इस बेहद भावुक मामले को राजनीतिक मुद्दा करार दे रहे हैं, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए थोड़ी है। 

श्री बादल ने कहा कि यह भी हैरानी वाली बात है कि आप की लीडरशिप ने अभी से राज्य के खिलाफ सुर अलापना शुरू कर दिया है, जबकि वह चुनाव ही लड़ रही है तथा यदि इसने राज्य में सहथिया ली तो फिर 1या बनेगा। यह हर किसी को स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि आप विशेष तौर पर श्री केजरीवाल राज्य को इसके पानी से वंचित करना चाहते हैं, ताकि राज्य में बहुत मुश्किल से कायम रखी गई शांति भंग की जा सके, जो कि इस नई पार्टी का मुख्य मकसद है।दिल्ली आधारित पार्टी पर राज्य में संप्रदायिकता तथा शांति भंग करने के यत्न करने की भरपूर निंदा करते हुए कहा कि कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में आप के दिल्ली विधायक की गिरफ्तारी के बाद राज्य बेअदबी की घटनाएं तुरंत बंद हो गईं, जिससे साफ होता है कि राज्य में बेअदबी की सभी घटनाओं के पीछे आप का हाथ है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है, जिसका एजैंडा भी समाज में सांप्रदायिक सदभावना को भंग करना है। राज्य के नेताओं के काम के मूल्याकंन के लिए गैर पंजाबियों को तैनात करने की जोरदार निंदा करते हुए श्री बादल ने कहा कि आप पंजाब के इतिहास में इकलौती पार्टी है, जिसने हर समय काम करने वाले गैर पंजाबी को राज्य का इंचार्ज नियु1त किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल तथा जुंडली जानते हैं कि एक पंजाबी व्य1ित कभी भी उनके आदेशानुसार पंजाब के खिलाफ काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आप लीडरशिप का मकसद राज्य में शांति भंग करके हर घटना से राजनीतिक फायदा हासिल करना है तथा उनको प्रदेश के विकास के साथ कोई सरोकार नहीं है।