5 Dariya News

शिरोमणि अकाली दल ने नवजोत सिद्धू को दिखाया शीशा

मंदी तथा अभद्र शब्दावली वाले डॉयलाग से आप लोगों को गुमराह नहीं कर सकते: हरसिमरत कौर बादल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Jan-2017

शिरोमणि अकाली दल ने आज कांग्रेस के 'नवजात नेता नवजोत सिद्धू द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मंदी तथा अभद्र श4दावली का प्रयोग करने की जोरदार निंदा की तथा उनको याद करवाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव दौरान जिस कालांवाली सीट पर उन्होंने अकाली दल के खिलाफ धुआंधार दुषप्रचार किया था, वह सीट पर भारी बहुमत से अकाली परचम लहराया था।यहां जारी किए एक बयान में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि नवजोत सिद्धू कामेडियन टी.वी. शो के अच्छे अदाकार हो सकते हैं, जो अपने डायलाग से लोगों का अच्छा मनोरंजन करते हों, पर इन डायलाग के बलबूते वह राजनीति क्षेत्र में लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। उन्होंने कांग्रेस के इस 'सेलीब्रेटी नेता को याद करवाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय जिस कालांवाली सीट पर उन्होंने अकाली दल के खिलाफ धुंआधार दुषप्रचार किया था, उस सीट पर अकाली दल का प्रत्याशी भारी बहुमत से विजेता रहा था तथा जिस प्रत्याशी के लिए श्री सिद्धू ने प्रचार किया था, वह कहीं मुकाबले में भी नहीं था। 

श्रीमती बादल ने कहा कि अब यही इतिहास पंजाब में दोहराया जाएगा तथा अकाली दल के खिलाफ चाहे वह जो मर्जी अभद्र व एतराजयोगय भाषा प्रयोग कर लें, यह अकाली दल के हक में ही जाएगी, 1योंकि लोग सच्चाई से भलिभांति वाकिफ हैं तथा सच्चाई यही है कि अकाली दल तथा भाजपा गठबंधन ने राज्य में बेहतरीन विकास करवाया है तथा समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए बेहतरीन समाज भलाई योजनाएं लागू की हैं।उन्होंने अमृतसर के पूर्व सांसद को याद करवाया कि उनके द्वारा पवित्र नगरी के साथ किए भेदभाव किए जाने के उनके दावों की हकीकत भी जगजाहिर हो गई है तथा वाहेगुरु की कृपा से अमृतसर में जो काम हुए, श्री सिद्धू उनकी कल्पना भी नहीं कर सकते।कांग्रेस को अपनी मां पार्टी बताकर इसमें 'घर वापसी के किए दावे की खिल्ली उड़ाते हुए अकाली नेता ने कहा कि यदि ऐसा है तो फिर आप उनकी 1या लगती है। जिसकी लीडरशिप से वह अनेकों बार मीङ्क्षटग कर चुके हैं तथा इस पार्टी ने उनको उपमुख्यमत्री के पद की पेशकश भी की थी।श्रीमती बादल ने कहा कि असलियत यह है कि श्री सिद्धू राजनीतिक क्षेत्र में किसी भी काम के नहीं हैं तथा उनके द्वारा मौजूदा विधानसभा चुनाव में अभद्र व असभ्य भाषा का प्रयोग करके किए जाने वाले दुषप्रचार की बदौलत कांग्रेस की किस्मत बदलने की भूल भी 11 मार्च 2017 को दूर हो जाएगी।