5 Dariya News

भारत रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बन रहा : मनोहर पर्रिकर

5 Dariya News

हैदराबाद 16-Jan-2017

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा उद्योगों के बीच साझेदारी से भारत एक वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र में तब्दील हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तामलेल ने रक्षा उत्पादों को वैश्विक स्तर पर निर्यात करने की दिशा में बेहद जरूरी भूमिका निभाई है।पर्रिकर ने कहा, "इस दिशा में हम आवश्यक पहल कर रहे हैं और मैं आश्वस्त हूं कि हमारे अत्याधुनिक मिसाइल तथा हथियार प्रणाली वैश्विक बाजार की जरूरत पूरी करेंगे और देश में विदेशी मुद्रा लाने का साधन बनेंगे।"यहां डीआरडीओ के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स का दौरा करने के दौरान रक्षामंत्री ने ये बातें कहीं।

पर्रिकर ने रिसर्च सेंटर इमारात (आरसीआई) के एकीकरण केंद्र का भी दौरा किया और जारी मिसाइल प्रौद्योगिकी तथा संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की।उन्होंने कहा, "व्यापक शोध क्षेत्रों में डीआरडीओ द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ समझौते की मैं प्रशंसा करता हूं और इन पहलों से फलदायक प्रौद्योगिकी उत्पादों के निर्माण में मदद मिलेगी।"रक्षा अनुसंधान तथा विकास विभाग के सचिव व डीआरडीओ के अध्यक्ष एस.क्रिस्टोफर तथा मिसाइल एंड स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स के महानिदेशक जी.सतीश रेड्डी ने रक्षामंत्री को विभिन्न प्रौद्योगिकी विकास के बारे में अवगत कराया।