5 Dariya News

नौका हादसे की सर्वदलीय समिति से हो जांच : सुशील कुमार मोदी

5 Dariya News

पटना 16-Jan-2017

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना के गंगा नदी में शनिवार को हुई नौका हादसे की जांच सर्वदलीय समिति से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गंगा दियारा में नौका हादसे के 48 घंटे बाद भी राज्य सरकार ने एक भी अधिकारी के खिलाफ न प्राथमिकी दर्ज कराई, न किसी का तबादला किया और न ही किसी को निलंबित किया है। पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार यदि घटना के लिए दोषी लोगों को दंडित करना चाहते हैं, तो उन्हें किसी गांधीवादी नेता की अध्यक्षता में सर्वदलीय जांच समिति का गठन करना चाहिए। अधिकारियों की जांच समिति बिल्कुल भरोसेमंद नहीं है।उन्होंने कहा, "इससे पहले पटना के दशहरा उत्सव और छठ पूजा के दौरान हुए हादसों की जांच रिपोर्ट के आधार पर एक भी अधिकारी के खिलाफ कारवाई नहीं की गई। आज फिर अधिकारियों की जांच समिति बना दी गई है।

"विपक्ष का धर्म निभाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि दोषी अधिकारियों को बचाने के लिए यह समिति बनाई गई है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "इस मामले में अब तक बदनसीब नौका के मल्लाह और बंद पड़े डिज्नीलैंड के संचालक पर तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन अधिकरियों को क्यों छोड़ दिया गया? क्या प्रशासन केवल उन्हीं कार्यक्रमों में मुस्तैदी दिखाएगा, जिनसे मुख्यमंत्री की राष्ट्रीय छवि चमकाई जाती है?"भाजपा नेता ने नाव हादसे को लेकर कई सवाल उठाते कहा कि अखिर हादसे के दो घंटे के बाद एनडीआरएफ को क्यों जानकारी दी गई? मोदी ने कहा कि इन सवालों का जवाब देने के बजाय सरकार हादसे की जिम्मेवारी से बचने के बहाने खोज रही है।उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के मौके पर शनिवार को गंगा दियारा क्षेत्र से पतंग उत्सव देखकर लौट रहे लोगों से भरी एक नाव के पलट जाने से 24 लोगों की मौत हो गई थी।