5 Dariya News

डिप्टी स्पीकर ने अचूरा, तुलेल पन बिजली परियोजनओं के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए कहा

5 Dariya News

जम्मू 16-Jan-2017

जम्मू कश्मीर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नजीर अहमद गुरेजी ने विज्ञान एवं तकनीकी विभाग से गुरेज घाटी के अचूरा में 7.5 मेगावाट पन बिजली परियोजना की स्थापना करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए कहा।उन्होंने क्षेत्र में बिजली की कमी से निपटने के लिए तुलेल में 12 मेगावाट बिजली परियोजना के निर्माण के लिए भी डीपीआर तैयार करने के लिए कहा।इस सम्ब्ध में निर्देश डिप्टी स्पीकर द्वारा गुरेज घाटी में ऊर्जा सेक्टर की अधीन चल रहे कार्यो की प्रगति का जायजा लेते हुए बैठक के दौरान चर्चा करते हुए दिये। उन्होंने विभाग से 800 सोलर स्ट्रीट लाईटस, 5000 सोलर होम लाईटस एवं 1000 सोलर लालटेन की स्थापना करने के भी निर्देश दिये।गुरेजी ने जेकेएसपीडीसी से कहा कि समयबद्ध तरीके से तहसील गुरेज में ट्राईवल गांव में 15 लाख रु की राशि से 2 डीजी सेटों की स्थापना भी करें। उन्होंने सम्बंधितों से बोर्ड बैठक के दौरान लिये गये निर्णयों को लागू करने के निर्देश दिये जिसमें र्प्याप्त मात्रा में क्षेत्र में बिजली आपूर्ति मुहैया करवाना भी शामिल है।बैठक में जेएंडके राज्य ऊर्जा विकास निगम के एमडी डॉ शाह फैजल, जेकेएसडीपीसी के ऊर्जा विकास आयुक्त, विज्ञान एवं तकनीक के अतिरिक्त सचिव तथा पीडीडी, एसएनटी एवं जेकेएसपीडीसी के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।