5 Dariya News

किर्गिस्तान में विमान दुर्घटना में 37 मरे

5 Dariya News

बिश्केक 16-Jan-2017

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक के समीप एक आवासीय इलाके पर तुर्की की विमानसेवा 'माय कार्गो' का एक मालवाहक विमान गिर गया, जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई। देश के आपातकालीन मंत्रालय के अनुसार, प्रारंभ में कहा गया था कि विमान तुर्की एयरलाइन्स का है, लेकिन बाद में एक बयान में इसे खारिज कर दिया गया।बयान के मुताबिक, "एसीटी एयरलाइन्स द्वारा संचालित मालवाहक विमान टीसी-एमसीएल ने हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (एचकेजी) से बिश्केक मानास अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (एफआरयू) के लिए उड़ान भरी थी और वह बिश्केक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न तो विमान तुर्की एयरलाइन्स का था और न ही उसके चालक दल के सदस्य।"
किर्गिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता एलीना बयालिनोवा ने कहा कि हादसे में चालक दल के चार सदस्यों और एक पायलट की भी मौत हो गई है।समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, विमान हांगकांग से इस्तांबुल जा रहा था।विमान राजधानी के मानास हवाईअड्डे के पास स्थित गांव दाचा-सु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 32 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं।'तास' के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि अग्निशमन दल के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।आरटी न्यूज की रपट के मुताबिक, किर्गिस्तान के मानास हवाईअड्डे आने और जाने वाली सभी उड़ानों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।सरकारी प्रेस सेवा के मुताबिक, किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री सूरोनबे जीनबेकोव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।