5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह का लांबी से चुनाव लड़ना बादल की मदद के लिए : अरविंद केजरीवाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 16-Jan-2017

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लांबी से चुनाव लड़ने का फैसला किया है ताकि वह सूबे के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की चुनाव जीतने में मदद कर सकें। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अमरिंदर सिंह ने यह कहकर 'पंजाब के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है' कि वह अपनी पारंपरिक सीट पटियाला के साथ-साथ लांबी से भी चुनाव लड़ेंगे।लांबी प्रकाश सिंह बादल का निर्वाचन क्षेत्र है।केजरीवाल ने कहा कि अमरिंदर सिंह और बादल के बीच 'समझौता' हुआ है जिसके बाद अमरिंदर ने लांबी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया ताकि अकाली विरोधी वोटों में सेंध लगाकर बादल को जितवाया जा सके।आम आदमी पार्टी ने लांबी सीट से जरनैल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
केजरीवाल ने पूछा कि अमरिंदर सिंह दो निर्वाचन क्षेत्रों से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं और वह बादल को सीधे चुनौती क्यों दे रहे हैं जबकि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं किया?केजरीवाल ने कहा, "सभी को पता है कि जरनैल सिंह का चुनाव प्रचार बढ़िया चल रहा है। ऐसे में बादल ने अमरिंदर सिंह से लांबी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया ताकि अकाली विरोधी वोट विभाजित हो सके।" आम आदमी पार्टी नेता ने अमरिंदर और बादल की लड़ाई को 'दोस्तान मैच' करार देते हुए कहा, "जरनैल सिंह जीतेंगे फिर चाहे लांबी में जो भी चल रहा हो..और आपको यहां से इस तरह से बाहर निकाला जाएगा कि आपको यह पूरी जिंदगी याद रहेगा।"पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।