5 Dariya News

ज्ञान ज्योति में युवाओं को डिजीटल भुगतान प्रणाली से जोडऩे के लिए सैमिनार का आयोजन

सरकार की नई डिजीटल सिसस्टम संबंधी जानकारी वितरित की

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 16-Jan-2017

ज्ञान ज्योति गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा पीटीयू व मानवीय स्रोत्र मंत्रालय के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए नए डिजीटल भुगतान सिस्टम बारे अवगत करवाने के लिए एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को आनलाइन भुगतान के तरीके, विभिन्न विभागों द्वारा शुरू किए गए आनलाइन भुगतान सिस्टम, आनलाइन भुगतान के लाभ बारे वीडियो, पीपीटी व लाईव डेमो दिखाकर जानकारी दी गई। इसके अलावा वेलवट सिस्टम, पेटीएम, फ्री रीचार्ज, युनीफाईड पैमेंट जैसे तरीके भी छात्रों के साथ बांटे गए।

इस अवसर पर ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जे एस बेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आनलाइन भुगतान प्रणाल कैशलेस व सुरक्षित होने के साथ साथ आसान भी है। उन्होंने छात्रों को इस प्रणाल को सीखने के बाद अपने आस पास के लोगों को भी सिखाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे इस सुविधा को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी समझाएंगे तो समाज सेवा के साथ साथ देश सेवा भी होगी। इस अवसर पर छात्रों को आनलाइन होने वाली ठगी और उनसे बचने के तरीके भी बताए गए।