5 Dariya News

सीट जीतकर लड़कियों का कालेज खोलेंगे, सथानक जरुरतों को पहल के आधार पर किया जाएगा हल : रणजीत सिंह गिल

रणजीत सिंह गिल द्वारा चुनाव प्रचार तेज, क्षेत्र वासियों का मिल रहा है जबरदस्त समर्थन

5 Dariya News

खरड़ 16-Jan-2017

खरड़ से शिरोमणी अकाली दल व भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी रणजीत सिंह गिल का चुनाव प्रचार अभियान दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। अम आदमी पार्टी व कांगे्रस के मुकाबले काफी देरी से शुरू किया गया चुनाव प्रचार अभियान अब विपक्षी दलों को पीछे छोड़ता नजर आ रहा है। एक ओर जहां अकाली दल के पार्टी प्रधान सुखबीर सिह बादल ने क्षेत्र में फेरी डालकर रणजीत सिंह का पक्ष लेते हुए पार्टी वर्करों को एकत्र होकर गिल के साथ चलने के निर्देश दिए वहीं खरड़ की भाजपा ईकाई भी पूरे जोर शोर से रणजीत सिंह गिल को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रही है। गिल के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ मीटिंगों व रैलियों में लोगों का इकट्ठ बढऩा शुरू हो गया है, जिससे सिद्ध होता है कि क्षेत्र वासी क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं।इस दौरान गिल के पक्ष में जनता चौंक, खानपुर, मच्छली कलां, चूहड़ माजरा, सवाड़ा, चडियाला, सोए माजरा, पातड़ां, भरतपुर, झंजेड़ी, भुखड़ी, रडियाला, दाउं माजरा, घटौर, शाहपुर व मुल्लांपुर गरीबदास में आयोजित बैठकों में रणजीत सिंह गिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे खरड़ क्षेत्र से निजी तौर पर और व्यापार तौर पर दोनों तरफ से जुड़े हुए हैं। इसलिए वे क्षेत्र की मुश्किलों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि खरड़ क्षेत्र के क्षेत्रों कुराली, नयागांव, माजरी सहित गांवों में पेश आने वाली मुश्किलों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। 

एक ओर सत्ता में तीसरी बार अकाली भाजपा सरकार आना तय है वहीं खरड़ सीट जीतने के बाद क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या व लड़कियों का कालेज खोलना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा उनका सपना क्षेत्र को चंडीगढ़ मोहाली की तर्ज पर एक माडल शहर के रूप में स्थापित करना है। जिसे वे अपने निनजी तजुर्बे से जरूर पूरा करेंगे।इस अवसर पर शाम सिंह, बलराम शर्मा सरपंच, निर्मल सिंह, हरप्रीत सिंह, मेजर सिंह, अमरीक सिहं, गुरप्रीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, संदीप राणा, नरेन्द्र राणा, जसवंत सिंह, हरनेक सिंह मावी, हरिन्द्र सिंह, राजिन्द्र सिंह नंबरदार, जगदीप सिंह, जसमेर सिंह, नसीब सिंह, हरजिन्द्र सिंह, सौदागर सिंह, साधु सिंह, करनैल सिंह, महेन्द्र सिंह, निर्मल सिंह मास्टर जी, काका सिंह लंबरदार, जगदीश सिंह लंबरदार, गुरविन्द्र सिंह पंच, निर्मल सिंह पूर्व सरपंच, केश्व कुमार, जसवंत सिंह, मूलचंद, महिन्द्र सिंह, महावीर, राज (सभी पंच), खुश राणा बीजेपी, जसविन्द्र कौर, हैपी राणा बीजेपी, बीबी अमरजीत कौर (पूर्व सरपंच), नरेन्द्र राणा बीजेपी, गुरजीत सिंह मावी, भूपिन्द्र सिंह बैदवान, हरप्रीत सरपंच तथा देहाती प्रधान अकाली दल, प्रीतम सिंह, संदीप राणा सदस्य ब्लाक स मती, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह व कुलदीप सिंह, अभिमन्यू सिंह, जंट सिंह, दिलबाग सिंह, संदीप राणा, धर्मवीर सिंह, जसपाल सिंह, नरेन्द्र राणा, रुलदा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ती भी उपस्थित थे।