5 Dariya News

खरड़ भाजपा ईकाई ने किया रणजीत सिंह गिल को स्पोर्ट

भाजपा वर्करों ने गिल परिवार के साथ खरड़ के वार्डों में की मीटिंग्स

5 Dariya News

खरड़ 15-Jan-2017

विधानसभा क्षेत्र खरड़ से अकाली भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी रणजीत सिंह गिल को उस समय और बल मिला जब खरड़ की भाजपा ईकाई द्वारा नगर वासियों से बैठकों का दौर शुरू किया गया। इस दौरान रणजीत सिंह गिल के परिवार ने चुनाव मैदान में उतरते हुए भापजा काउंसलर सुमन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा वर्करों के साथ मिलकर विभिन्न वार्डों में जाकर डोर टू डोर किया। इस दौरान वार्ड नंबर 21 के बीजेपी वर्करों ने गिल को विजयी बनाने का वायदा करते हुए पूरा समर्थन देने की बात कही।गिल के सुपुत्र अमनदीप गिल और वधु नवजोत कौर गिल ने खरड़ के वार्ड नंबर 21 और 22 में बीजेपी वर्करों द्वारा आयोजित डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान दौरान लोगों से मुलाकात की और गिल को जिताने की अपील की। अमनदीप गिल ने  लोगों को कहा कि वे अपने प्रतिनिधि के रूप में गिल को चुनें क्योंकि गिल यहां के लोकल प्रत्याशी हैं और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत भी हैं। 

क्षेत्र के विकास के लिए सही उम्मीदवार चुनना मतदाताओं पर निर्भर करता है इसलिए मतदाता अपनी वोट का सही उपयोग कर गिल को भारी मतों से विजयी बनाएं। बीबी नवजोत कौर गिल ने कहा कि सूझवान व्यक्ति ही क्षेत्र का सही विकास कर सकता है और सत्तरा में आने के बाद विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लोगों की समस्याओं को पहले के आधार पर हल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर बीबी नवजोत कौर गिल को बीजेपी वर्करों ने भरपूर समर्थन देने का वायदा किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 21 से एमसी सुुमन शर्मा, चंचल शर्मा, संतोष कुमारी, ऊषा राणी, करतार कौर, अमनजीत कौर, कृष्णा देवी, मानसी चौधरी, नरिन्द्र सिंह राणा मंडल प्रधान बीजेपी, प्रशांत शर्मा, बीजेपी मंडल खरड़ के उप प्रधान राजिन्द्र अरोड़ा, बीजेपी मंडल खरड़ के महासचिव दविन्द्र सिंह बर्मी आदि भी उपस्थित थे।