5 Dariya News

बादल को जिताने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह दो सीटों पर चुनाव लडऩे जा रहे हैं - एच एस फूलका

हिम्मत है तो कैप्टन अमरिन्दर सिर्फ एक सीट से चुनाव लड़ें

5 Dariya News

अमृतसर 15-Jan-2017

आम आदमी पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील एच एस फूलका ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से पटियाला के इलावा लम्बी से चुनाव लडऩे वाले ब्यान पर अपना प्रतीक्रम दिया है। अमृतसर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते फूलका ने कहा कि यदि कैप्टन अमरिन्दर सिंह में हिम्मत है तो सिर्फ लम्बी से ही चुनाव क्यों नहीं लड़ते, वह दुविधा में क्यों हैं। फूलका ने कहा कि कैप्टन को अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है, जिस कारण वह 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। फूलका ने कहा कि बादल और कैप्टन आपस में मिले हुए हैं और कैप्टन अमरिन्दर सिंह लम्बी के बादल को जिताना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को भरोसा है कि पंजाब के लोग उनको प्यार करते हैं तो वह लम्बी से ही चुनाव लड़ें। फूलका ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को चुनौती देते कहा कि सिर्फ हवा में बातें करने से कुछ नहीं होता और दो-दो सीटों से चुनाव लडऩे का कोई मतलब नहीं है, यदि दम है तो कैप्टन सिर्फ एक सीट से ही चुनाव लड़ कर दिखाएं। पंजाब के लोगों से कैप्टन अमरिन्दर सिंह बहुत बड़ा धौखा कर रहे हैं। 

फूलका ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस दो सीटों से चुनाव लड़ाने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर और जलालाबाद से चुनाव लड़ाने की बात हो रही है, जो कि कांग्रेस की अकालियों के साथ मिलीभगत का सबूत है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान जलालाबाद में इतने हरमन प्यारे हो चुके हैं कि जलालाबाद में सुखबीर बादल का बुरा हाल है और कांग्रेस जलालाबद से सुखबीर बादल को जिताने के लिए नवजोत सिद्धू को वहां से चुनाव लड़ाने चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोग बहुत समझदार हैं और अब अकालियों और कांग्रेसियों की बातों में नहीं आऐंगे। फूलका ने कहा कि पंजाब के रवाइती पार्टियों की गंदली राजनीति से तंग आ चुके हैं और कांग्रेस और अकाली दल से छुटकारा पाना चाहते हैं और उनके पास आम आदमी पार्टी एक बढिय़ा विकल्प है, जिसको पूरे पंजाब में भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आगामी सरकार आम आदमी पार्टी की बनेगी और आम आदमी पार्टी ही पंजाब के लोगों को माफिया और भ्रष्टाचारियों के चंगुल से आजाद करवाएगी।