5 Dariya News

खेती के लिए बिजली स्पलाई न मिलने पर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

5 Dariya News (विजय जिंदल)

भदौड़ 14-Jan-2017

ब्लाक शैहना के गांव जंडसर ग्रिड से गांव धर्मपुरा के खेती सैक्टर के लिए बिजली स्पलाई पूरी न मिलने से दुखी हुए किसानों ने पावरकाम खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। गांव धर्मपुरा के बहादर सिंह,बाबू सिंह पंच, गुरदित्त सिंह नंबरदार, हरभजन सिंह, खुशविन्दर सिंह, रघुवीर सिंह, बलदेव पंडित, सुरजीत सिंह, निरभै सिंह आदि ने बताया कि पड रही ठंड कारण गेहूं की फसल को सिंचाई के लिए बिजली स्पलाई की बेहद जरूरत है, परन्तु जंडसर ग्रिड से रात समय ही बहुत कम बिजली स्पलाई दी जा रही है। उन्होने कहा कि विगत कई दिनों से पड कोरे कारण आलू की फसल को पानी लगाना बहुत जरूरी हैं,बिजली स्पलाई न आने कारण पानी की कमी के साथ आलू की फसल को नुक्सान पहुंचना शुरू हो गया हैं। उक्त किसानों ने बताया कि हफ्ते में दो दिन बिजली स्पलाई दिन समय दिए जाने की धर्मपुरा गांव की बारी है,परंतु दिन समय दी जा रही बिजली स्पलाई भी दो जां तीन घंटे ही दी जा रही है। जिस में से भी काट लग जाते हैं। इस अवसर पर किसानों ने चेतावनी देते कहा कि यदि बिजली स्पलाई में सुधार न किया गया पावरकाम खिलाफ संघर्ष और भी तेज किया जाएगा।