5 Dariya News

बादल परिवार ने पिछले 10 सालों में बेहिसाब दौलत कमाई, पंजाब की जनता जानना चाहती है फार्मूला- आप

हरसिमरत कौर बादल अकेली महिला राजनीतिज्ञ, जिसके पास 6 करोड़ रुपए के गहने - गुरप्रीत सिंह वड़ैच

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Jan-2017

आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि बादल परिवार ने पिछले 10 सालों के साशन में बेहिसाब दौलत कमाई है, परंतु कोई भी नहीं जानता इस तरह दौलत बढ़ाने का फार्मला क्या है। आम आदमी पार्टी के पंजाब कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने स्थानीय जारी एक ब्यान में कहा कि पंजाब की जनता जानना चाहती है कि ऐसा कौन सा फार्मूला है, जिससे इतनी दौलत कमाई जा सकती है। वड़ैच ने कहा कि बादलों की समाज को यह बहुत बड़ी देने होगी यदि वह कुछ सुझाव बता दें, जैसे कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की जायदाद 2012 में 14 करोड़ से 2017 में 29.5 करोड़ पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि शायद हरसिमरत कौर बादल उत्तरी भारत में ऐसी अकेली महिला राजनीतिज्ञ हैं, जिनके पास 6 करोड़ रुपए के गहने हैं, जबकि प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी ने 500 ग्राम से ज़्यादा सोना न रखने के आदेश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि बालासर फार्म हाउस, जिसके मालिक प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल थे, उसमें से सुखबीर बादल ने 258 कनाल का हिस्सा हरसिमरत कौर बादल के नाम कर दिया है, जबकि बाकी 260 कनाल का हिस्सा प्रकाश सिंह बादल का है। आप नेता ने कहा कि सुखबीर बादल और उसकी पत्नी की जायदाद 2014 में 108 करोड़ रुपए थी, जिस में 2009 की अपेक्षा 60.31 करोड़ रुपए का विस्तार हुआ। सुखबीर बादल ने 2009 में अपनी जायदाद 13.38 करोड़ बताई थी, जो कि साल 2012 में बढ़ को 90.86 करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि बादल परिवार यह बताने का कष्ट करें कि यदि उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया तो ऐसा कौन सा फार्मूला है, जिस के साथ दौलत इस तरह बढ़ती हो।