5 Dariya News

तृणमूल कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची 

जगमीत बराड़ ने अमृतसर जिमनी चुनाव के लिए एनडीए विरोधी पार्टियों को सांझा उम्मीदवार उतारने का न्योता दिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Jan-2017

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए १० उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूची जारी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेता जगमीत बराड़ ने बताया कि जल्दी ही उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी।आज जारी की गयी उम्मीदवारों की सूची में गुरकीरत सिंह सिद्धू को बरनाला से, बलदेव सिंह जबलपुर को शुतराना (एससी) से, संदीप सिंह को पायल (एससी) से, बलजीत सिंह तलवंडी रामा को डेरा बाबा नानक से, मास्टर संपूर्ण सिंह को भाओ (एससी) से, संदीप सनी को जलंधर सेंट्रल से, सतपाल चौधरी को फिरोजपुर शहरी से, लक्ष्मीनारायण को अबोहर से, प्रोफेसर अवतार सिंह सहोता को जैतों (एससी) से,  तथा कामरेड राजेंद्र सिंह राजा को मुकतसरसे टिकट दी गई है।

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए जगमीत बराड ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पंजाब में ४० सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती हैं। उन्होंने अमृतसर जिमनी चुनाव के लिए एनडीए विरोधी सभी पार्टियों को अपना सांझा उम्मीदवार मैदान में उतारने का न्योता दिया।जगमीत बराड ने जानकारी देते हुए बताया कि तृणमूल कांग्रेस पांच मुख्य मुद्दों पर पंजाब चुनाव में लोगों के बीच जाएगी। इनमें पंजाब के अंदर बढ़ रहे अपराध एवं नशे का प्रसार, खेती-बाड़ी संकट, एसवाईएल का मुद्दा, सामाजिक न्याय तथा बेरोजगारी का मुद्दा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तानाशाही तरीके से लागू की गई नोटबंदी का मुद्दा मुख्य रहेगा।बताने योग्य है कि जिन उम्मीदवारों की आज सूची जारी की गई है उनमें यूथ कांग्रेस से जनरल सेक्टरी के पद से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गुरकीरत सिंह, आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर तथा एवं पदाधिकारी  जिनमें संदीप सन्नी, बलजीत सिंह तलवंडी रामा शामिल है।  इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा हल्का पायल रिजर्व (एससी) के लिए संदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है इस हल्के में लोक चेतना लहर ने तृणमूल कांग्रेस को सशक्त अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।