5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र की केजरीवाल को चुनौती; यदि हिम्मत है, तो उनके खिलाफ चुनाव लड़ें

उनके जनसमर्थन के दावों को भ्रांतिमूलक करार दिया, जिनका बुरा सपना बनना तय

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-Jan-2017

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आप नेता अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े दावों को शेखी की बजाय कुछ और नहीं करार दिया है, जो निराशापूर्वक पिछले दरवाजे के जरिए चोरी-छिपे लोगों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने वीरवार को एक बार फिर से आप नेता को चुनौती दी है कि यदि वह अपनी जीत को लेकर इतने ही विश्वसनीय हैं, तो राज्य की किसी भी सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ें।कैप्टन अमरेन्द्र, केजरीवाल की एक टवीट का जवाब दे रहे थे कि आप को मिल रहे भारी जनसमर्थन के चलते वह (कैप्टन) अपनी विधानसभा सीट भी हार जाएंगे।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि केजरीवाल साफतौर पर भ्रांतिमूलक सपनों से पीडि़त हैं, जो जल्द ही बुरे सपनों में तबदील हो जाएंगे और इनका पंजाब की जमीनी हकीकतों के साथ कोई संबंध नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पंजाब के लोग समर्थन करने की बात तो दूर की है, एक हरियाणवी को कभी सहन भी नहीं करेंगे।
उन्होंने केजरीवाल से कहा कि आपके द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र का किया गया छोटा-सा तूफानी दौरा लोगों के समर्थन का अंदाजा लगाने के लिए काफी नहीं है। यदि वास्तव में केजरीवाल अपनी काबिलियत जांचना चाहते हैं, तो उनके खिलाफ चुनाव लड़ें। केजरीवाल जहां से चाहते, वह उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और दिखाएंगे कि किसके साथ समर्थन है।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि केजरीवाल की निराशा उनके व उनके साथियों द्वारा पंजाब में दिए जा रहे प्रत्येक बयान में नजर आती है। लेकिन उनके खतरनाक इरादों का पहले ही भंडाफोड़ हो चुका है और राज्य के लोगों में उनके प्रति केजरीवाल की वचनबद्धताओं के प्रति जरा भी विश्वास नहीं है।इस क्रम में आप नेता मनीष सिसोदिया द्वारा हाल ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए केजरीवाल को राज्य के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार पेश किए जाने का जिक्र करते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने आप के राष्ट्रीय कनवीनर को खुलकर लडऩे और ऐसे चोरी छिपे तरीके की मुख्यमंत्री की कुर्सी हड़पने की बजाय इसे जीतने को कहा है।इसी तरह, आप के दावे कि सिसोदिया के बयान को गलत पेश किया गया है, पर कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि केजरीवाल की योजना उन पर भारी पड़ रही है और पार्टी को इसे नकारना पड़ रहा है। हालांकि, यह भी सच्चाई कि केजरीवाल की आंख हमेशा से पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर रही है, जो दिल्ली के मुकाबले बहुत बड़ा व पूरा राज्य है। जबकि दिल्ली में उनके लिए अपने लालची व नीच इरादों को पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है।जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब के लिए केजरीवाल की दिखावटी व नीच योजनाएं कभी भी कामयाब नहीं हो सकेंगी, क्योंकि राज्य के लोग कभी भी किसी बाहरी को उन पर शासन करने की मंजूरी नहीं देंगे।