5 Dariya News

आम आदमी पार्टी ने पंजाब की आईटीआईज में गैरकानूनी तौर पर हुई नियुक्तियों पर रोक लगाने हेतु चुनाव कमीशन से की मांग

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-Jan-2017

आम आदमी पार्टी (आप) ने आज चुनाव कमीशन से विभिन्न पदों की हुई गैरकानूनी भर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस संबंधी जानकारी देते आम आदमी पार्टी के लीगल सैल के उप प्रधान गौरव राए ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद 4 जनवरी 2017 को विभिन्न आईटीआईज में 234 डाटा एंटरी आपरेटर लगाए गए हैं, जबकि 112 हैलपर (क्लास 4) भर्ती किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन भर्ती के नियुक्ति पत्रों को पिछली तारीखों में दिखाया गया है और 4 जनवरी 2017 और अन्य पिछली तारीखों में ज्वाइन करने की इजाजत दी गई थी। राए ने बताया कि विभिन्न आईटीआईज में यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिस में आईटीआईज पटियाला, लालड़ू, मोहाली, बस्सीपठाना, जीरकपुर, मोरिंडा, खरड़, नंगल, रोपड़ और आनन्दपुर साहिब शामिल हैं। यह सभी घपलेबाजी पंजाब स्टेट बोर्ड आफ टैक्निकल एजुकेशन के माध्यम से की जा रही है। डाटा एंटरी आपरेटरें को 12 हजार रुपए महीना और हैल्परों को 7500 रुपए प्रति महीना देना निश्चित किया गया है।
गौरव राए ने यह भी बताया कि चुनाव कमीशन के ध्यान में यह भी लाया गया है कि यह भर्ती विभाग की तरफ से सीधी न कर प्राईवेट आउटसोर्सिंग फर्मों के द्वारा की गई हैं और इन फर्मों के नाम भी चुनाव कमीशन को बताए गए हैं। यहां यह भी बताने योग्य है कि यह फर्में पंजाब से बाहर की हैं। उन्होंने शक जताया कि विभाग या बोर्ड का ही कोई अधिकारी ही इन फर्मों के माध्यम से घपला कर रहा है।गौरव राए ने कहा कि इन भर्ती के लिए कंपनियों की तरफ से पिछली तारीखों वाले नियुक्ति पत्र जारी किए गए और आईटीआईज की तरफ से पिछली तारीखों में ज्वाइनिंग दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ज़्यादातर उम्मीदवार अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी से सबंधित हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में कोई पार्दशता नहीं रखी गई और इन भर्ती संबंधी कोई जनतक नोटिस किसी अखबार या रोजग़ार दफ्तर में भी नहीं दिया गया।गौरव राए ने कहा कि इन सबको ध्यान में रख कर चुनाव कमीशन से अपील की गई है कि इन गैरकानूनी भर्ती को तुरंत रोका जाए।