5 Dariya News

हिंसा भड़काने को लेकर हरसिमरत बादल पर बरसे कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

तनाव बढऩे की जताई शंका, चुनाव आयोग से दखल की अपील

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-Jan-2017

पंजाब प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की भड़काऊ टिप्पणियों की जोरदार निंदा करते हुए, वीरवार को शिरोमणि अकाली दल सहित आम आदमी पार्टी को हिंसा को उकसाने विरूद्ध चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों की आंच न सिर्फ खुद इन पर पड़ेगी, बल्कि इनसे राज्य को भी नुक्सान होना निश्चित है। इस क्रम में, कैप्टन अमरेन्द्र ने विधानसभा चुनावों के दौरान न सिर्फ संयम बरते जाने पर बल दिया है, बल्कि चुनाव आयोग से भी ऐसे बयानों पर कड़ा नोटिस लेने व पंजाब विधानसभा चुनावों को हिंसा के चक्कर में फंसने से बचाने के लिए सभी बाधाकारी तत्वों पर कार्रवाई की दिशा में सख्त कदम उठाने की अपील की है।शिअद व भाजपा दोनों की बीते दिनों में हिंसक झड़पें हुई हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ राज्य में हिंसा फैलने की शंकाओं बल दिया है।

कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि हरसिमरत द्वारा दिया गया बयान कि यदि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अकाली वर्करों को हिंसक होने के लिए कह दें, तो आप वर्कर जिंदा नहीं बचेंगे, राज्य में हिंसक तनाव पैदा करने की दिशा में बोले गए बहुत ज्यादा भड़काऊ हैं और मतदाताओं के मनों में डर पैदा करने के लिए अकाली ऐसा कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से आप व शिअद वर्करों के मध्य हो रहे श्रृंखलाबद्ध टकरावों ने पंजाब में चुनावी हिंसा होने को लेकर उनके डर को सही साबित कर दिया है।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि जहां केन्द्र सरकार राज्य पुलिस को आतंकी व सांप्रदायिक हिंसा के चलते चुनावों से पहले माहौल खराब होने को लेकर चेतावनी दे चुकी है, वहीं पर हालात पहले से तनावपूर्ण और बहुत विस्फोटक हो चले हैं। जिस पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को अपने वर्करों से आतंकियों व गैंगस्टरों के खतरनाक इरादों का मुकाबला करते हुए शांत व नियंत्रण में रहने के निर्देश देने चाहिएं।

उन्होंने कहा कि हरसिमरत को पार्टी वर्करों को उकसाने की बजाय उन्हें शांत रहने की अपील करके हालातों को संभालने की कोशिश करनी चाहिए थी, नहीं तो भड़काऊ तत्वों को तनाव पैदा करते हुए, राज्य में बड़े स्तर पर हिंसा भड़काने का अवसर मिल सकता है।उन्होंने बादलों पर पत्थरबाजी व जूता उड़ेलने की घटनाओं की निंदा भी की है और लोगों से अकाली नेतृत्व के विरूद्ध उनका गुस्सा हिंसक व भड़काऊ गतिविधियों की बजाय वोट के रूप में न्यायोचित तरीके से जाहिर करने को कहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि ये चुनाव उनके लिए भ्रष्ट व अपराधी बादल सरकार से छुटकारा पाने का एक बड़ा अवसर हैं और उन्हें हिंसा के जरिए ध्यान भटकाते हुए इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए।