5 Dariya News

आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार द्वारा बादलों के होटल के लिए सडक़ बनाने की नोटिफिकेशन रद्द करने की मांग की

5 Dariya News

चंडीगड़ 11-Jan-2017

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को चुनाव कमीशन को की शिकायत में पंजाब सरकार द्वारा बादलों के होटलों के लिए सडक़ बनाने के लिए नियमों को छींके टांग कर जारी की नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की। आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट दिनेश चढ्डा के नेतृत्व में आप नेताओं ने की शिकायत में कहा कि 4 जनवरी 2017 को पंजाब में आचार संहिता लगने से कुछ घंटे पहले पंजाब सरकार के विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके सुखबीर बादल की मालकी वाले 7 सितारा होटल के लिए 200 फूट चौडी सडक़ बनाने के लिए 100 एकड़ जमीन ऐकवाईर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। एडवोकेट चढ्डा ने कहा कि यह सडक़ बादलों के पलण्णपुर के बीच वाले होटल को चण्डीगढ़ के अंतर राष्ट्रीय एयरपोट के साथ जोड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि भले ही न्यू चण्डीगढ़ क्षेत्र में ओर बहुत से प्रोजैक्ट जिनको पूरा करने सम्बन्धित सारी प्रिक्रिया पूरी हो चुकी है को बीच में छोड़ कर सडक़ के लिए जमीन एक्वाईर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करना आम लोगों के अधिकारों के साथ खीलवाड़ है। उन्होंने कहा कि बादलों के इस लाभ के साथ क्षेत्र के करीब 197 किसान परिवारों को उजाड़ा जाएगा। चढ्डा ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष को फायदा देने के लिए सत्ताधारी दल की तरफ से नियमों को छींके टांग कर की गई यह कार्यवाही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इलैक्शन कमीशन को इस पर कार्यवाही करते नोटिफिकेशन को रद्द करके आगे वाली करवाई पर रोक लगवानी चाहिए।