5 Dariya News

नोटबंदी से मौतों के जिम्मेदार मोदी : तृणमूल कांग्रेस

5 Dariya News

नई दिल्ली/कोलकाता 10-Jan-2017

नोटबंदी और 'बदले की राजनीति' जैसे मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन के दूसरे दिन नोटबंदी की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह हस्तक्षेप व 'राष्ट्रीय सरकार' की मांग लेकर राष्ट्रपति के पास जाएगी। देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद राष्ट्रपति से मिलेंगे। उनके समक्ष दोनों मुद्दे उठाए जा सकते हैं।पार्टी सांसद सुल्तान अहमद ने कहा, "बुधवार दोपहर हम राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं।"सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के अलावा वे मोदी रहित 'राष्ट्रीय सरकार' के मुद्दे को भी उठाएंगे।तृणमूल अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी या केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली या केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सरकार के गठन का प्रस्ताव रखा है।इससे पहले, दिन में ममता बनर्जी ने ट्वीट में 122 लोगों का ब्यौरा दिया, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि इनकी मौत नोटबंदी के बाद नकदी न मिलने की वजह से हुई।ममता ने ट्वीट कर कहा, "मोदी, आप अहंकारी हैं। आप नोटबंदी की वजह से हुई 120 से ज्यादा (122) लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं।"

ममता ने 'पीड़ितों' की राज्यवार सूची जारी की और इनकी मौतों की वजह बताई। सूची के मुताबिक, नोटबंदी के कारण उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 32, बंगाल में 13 और महाराष्ट्र में 11 लोगों की मौत हुई।ममता ने दावा किया कि मोदी के गृह राज्य गुजरात में नोटबंदी की वजह से पांच लोगों की मौत हुई। इनमें से तीन की मौत बैंक के बाहर कतार में लगने के दौरान हुई, एक महिला ने परिवार के लिए खाना खरीदने में खुद को अक्षम पाने पर खुदकुशी कर ली, जबकि तनाव के कारण एक बैंक के कैशियर ने खुदकुशी कर ली।बाद में बंगाल के बर्दवान जिले में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "केंद्र के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को भ्रष्ट ठहरा दिया जाता है और जांच एजेंसियां उसके पीछे लग जाती हैं।"मोदी के कैशलेस इंडिया की योजना की खिल्ली उड़ाते हुए उन्होंने उन पर 'प्लास्टिक करेंसी का विक्रेता' होने का आरोप लगाया।पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने मोदी पर अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा, "कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम भी उतने ही सख्त हैं, लेकिन सरकार द्वारा की गई नोटबंदी पूरी तरह से गलत है। केवल एक फैसले से मोदी ने पूरी अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया।

"रॉय ने दिल्ली में कहा, "कृषि को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और देश उस हालत की तरफ बढ़ रहा है, जिसमें खाद्य सामग्री की गंभीर समस्या पैदा हो सकती है।"उन्होंने कहा, "बड़े कॉरपोरेट घरानों को छोड़कर तमाम क्षेत्रों के लोग प्रभावित हुए हैं।"करोड़ों रुपये के रोज वैली चिट फंड घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा तृणमूल के दो सांसदों- तापस पॉल तथा सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी को लेकर तृणमूल ने सवाल किया कि 'कंपनी से संबंध रखने वाले' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया।तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "सीबीआई पक्षपातपूर्ण तरीके से क्यों काम कर रही है। उसने भाजपा के उन नेताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जो बार-बार रोज वैली के निदेशकों के साथ देखे गए थे।"उन्होंने कहा, "संसद में नोटबंदी को लेकर प्रदर्शन के दौरान मोदी ने सुदीप दा (बंद्योपाध्याय) से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसी को लेकर यह राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है।"सांसद ने कहा, "मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर व गरिमा को ठेस पहुंचाई है। जब तक मोदी इस्तीफा नहीं दे देते, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।"तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को मोदी के इस्तीफे की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल व दिल्ली के अलावा ओडिशा, पंजाब, बिहार, मणिपुर, त्रिपुरा, असम तथा झारखंड में तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' शुरू किया है।