5 Dariya News

पंजाब को एक इमानदार सरकार की जरूरत, आम आदमी पार्टी एक आखिरी उम्मीद -मनीश सिसोदिया

आप की तरफ से दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा और सेहत व्यवस्था की जाएगी लागू

5 Dariya News

मोहाली /आनन्दपुर साहिब /साहनेवाल /लुधियाना 10-Jan-2017

दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीश सिसोदिया ने आज कहा है कि पंजाब एक बहुत ही मुश्किल पड़ावों से गुजरा है और इस को खुशहाल राज्य बनने के लिए अब एक इमानदार और जिम्मेदार सरकार की जरूरत है। मोहाली, आनंदपुर साहिब, लुधियाना पश्चिमी और साहनेवाल में चुनाव मीटिंगों दौरान सिसोदिया ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने देश के लोगों को एक उम्मीद दी है कि आम आदमी पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकती है और विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक चुनी गई अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने पंजाब को तबाह कर दिया है और दोनों ही पार्टियां नशों के लिए जिम्मेदार हैं और नौजवानों की जिंदगी के साथ खेल रही हैं। सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों के पास पंजाब को बचाने और फिर से तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए 4 फरवरी 2017 को आखिरी मौका है। उन्होंने कहा कि पंजाब खेती के बिना नहीं चल सकता और यह वह क्षेत्र है, जिसका विकास करने में अकाली-भाजपा सरकार बुरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब का फिर कोई भविष्य नहीं, यदि लोगों ने इन भ्रष्ट राजनैतिक पार्टियों को बाहर का दरवाजा न दिखाया। 

उन्होंने कहा कि पंजाब इस समय शिक्षा और सेहत के क्षेत्र में बड़े कठिन दौर में से गुजर रहा है। दिल्ली की आप सरकार ने शिक्षा और सेहत व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि 1000 स्कूलों का आधुनिकीकरण किया गया है और इतने ही मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली माडल को पंजाब में भी लागू किया जाएगा। सिसोदियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बहुत इमानदार लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है और अब यह पंजाब के लोगों का फर्ज है कि उनको समर्थन दे जिससे पंजाब तरक्की कर सके। मोहाली से पार्टी उम्मीदवार नरिन्दर सिंह शेरगिल को पेश करते उन्होंने कहा कि शेरगिल इक्नामिक के विद्यार्थी थे और उनकी साफ छवि वाला रिकार्ड पार्टी के लिए काफी लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि आनन्दपुर साहिब से आप उम्मीदवार संजय गौतम सामाजिक सेवा के लिए जाने जाते हैं और यदि उनको मौका मिला तो वह इस पवित्र शहर को पूरी दुनिया में एक माडल के तौर पर पेश कर देंगे।इस के इलावा सिसोदिया ने साहनेवाल से उम्मीदवार हरजोत सिंह बैंस और लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार अहबाब सिंह ग्रेवाल को भी पेश किया। उन्होंने कहा कि दोनों बहुत पढ़े-लिखे और किसान परिवारों के साथ सम्बन्ध रखते हैं।