5 Dariya News

उम्मीदवारों की अगली सूची जल्द ही जारी करेगी तृणमूल कांग्रेस : मुकुल रॉय

केजरीवाल की मुख्यमंत्री उम्मीदवारी पर बराड़ ने कहा, आप का मखौटा उतरा

5 Dariya News

अमृतसर 10-Jan-2017

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने आज अमृतसर का दौरा किया। उन्होंने अपने दिन की शुरूआत श्री दरबार साहिब व जल्लियांवाला बाग में माथा टेककर की और बाद में मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी व सी.बी.आई के खिलाफ दुरुपयोग के विरूद्ध रोष मार्च का नेतृत्व किया। बाद में आयोजित प्रैस कांफ्रैंस में उन्होंने पुष्टि की कि आगामी विधानसभा चुनावों में टी.एम.सी अन्य सीटों पर भी लड़ेगी व पार्टी उम्मीदवारों की अगली सूची जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने आप के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावनाओं से भी इंकार किया और कहा कि बातचीत का समय अब खत्म हो चुका है व टी.एम.सी अकेले आगे चलने को तैयार है।उन्होंने एन.डी.ए सरकार की निंदा करते हुए कहा कि इस फासीवादी सरकार ने लोगों को नोटबंदी के नाम पर गुमराह किया है और एक कोरपोरेट एजेंडे के लिए शासन का गलत इस्तेमाल किया है, जो अब विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। 

लेकिन हमारी निडर नेता ममता जी के नेतृत्व में हम प्रत्येक कदम, प्रत्येक मंच पर इस फासीवादी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे और हम ऐसे दबावों के सामने हार नहीं मानेंगे।इसी तरह, जब अरविंद केजरीवाल के पंजाब का मुख्यमंत्री पद का चेहरा होने को लेकर मनीष सिसोदिया के बयान बारे पूछा गया, तो जगमीत बराड़ ने कहा कि हालांकि यह उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन बतौर पंजाबी वह मायूस हैं कि आप को इस पद के लिए कोई काबिल पंजाबी नहीं मिला। सवाल यह है कि क्या इनके राष्ट्रीय नेता व पर्यवेक्षक समझते हैं कि पंजाबी पंजाब को संभालने के काबिल नहीं हैं? इससे इनके चेहरे से मखौटा उतर गया है।आज के कार्यक्रमों में टी.एम.सी उम्मीदवार गिरिज रजोरा व विजय साथी के साथ गुरबचन सिंह सरल, मनजीत सिंह, गुरदास गिरधर, गुरबीर संधु, संत सिंह घगगा, सम्राट तोपादार व कबीर सरदार भी शामिल रहे।