5 Dariya News

पंजाब के लिए केजरीवाल की घटिया योजनाओं का भंडाफोड़ हुआ : कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

मुख्यमंत्री पद की लालच में बेशर्मीपूर्वक झूठ बोल रहे आप नेता

5 Dariya News

नई दिल्ली 10-Jan-2017

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल की सनकी व घटिया लालच का भंडाफोड़ हो गया है और उन्होंने इस खुलासे के विपरीत राज्य के लोगों को झूठ बोलते हुए उन्हें गुमराह करने को लेकर आप नेता की निंदा की है।इस क्रम में आप नेता मनीष सिसोदिया द्वारा एक रैली में लोगों को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अरविंद केजरीवाल के लिए आप को वोट देने के लिए कहने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि आप के राष्ट्रीय कनवीनर ने उस सच्चाई पर मोहर लगा दी है, जिसे कांग्रेस पहले से कहती आ रही है कि बदकिस्मती से आप के पंजाब की सत्ता में आने पर केजरीवाल की आंखें सबसे ऊंचे पद पर हैं।

कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि इस खुलासे के साथ केजरीवाल के खतरनाक इरादे खुलकर बाहर आ गए हैं और साफ हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कितने बड़े झूठे हैं। उन्होंने कहा कि इस मिट्टी पर कदम रखने के बाद से ही आप नेता सरेआम पंजाब के लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में आप का पूरा प्रचार झूठों पर खड़ा है, जो सभी तरह के चुनावी हथकंडों व वायदों के जरिए निराशापूर्वक लोगों पर उन पर विश्वास करने का दबाव बना रहे हैं,  और उनकी इन वायदों को पूरा करने को लेकर कोई मंशा नहीं है।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि दिल्ली के लोगों को धोखा देने के लिए जाने लाते केजरीवाल, जिनकी वहां पर सरकार है, अब पंजाब के लोगों के साथ वही तरीके अपना रहे हैं और वह किसी भी तरीके से राज्य की सत्ता हासिल करना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने लोगों से झूठे दावों व निराधार आरोपों के जरिए केजरीवाल द्वारा उन्हें दिए जा रहे झांसे में न फंसने की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी से लेकर एस.वाई.एल व अन्य मुद्दों पर बयानों तक केजरीवाल लगातार राज्य की सत्ता हासिल करने की निराशापूर्ण कोशिश में लोगों को धोखा देने का प्रयत्न कर रहे हैं, ताकि वह दिल्ली में अपनी घटिया योजनाओं को अमली जामा पहनाने में असफल रहने के बाद अब पंजाब के अपने व्यक्तिगत हितों की पूर्ति करना चाहते हैं।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि हाल ही के महीनों केजरीवाल का राज्य व इसके लोगों के हित में जरा भी ध्यान न होने को लेकर पूरी तरह खुलासा हो गया है, जिनकी पार्टी के कई नेताओं को भ्रष्टाचार व सैक्स स्कैंडलों में संलिप्त पाया गया है और वह उनकी गलत हरकतों के प्रति अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप के पास अपना कैडर भी नहीं है और वे चुनावों के दौरान काम करने हेतु दूसरे राज्यों से लोगों को ला रहे हैं।जिस पर कैप्टन अमरेन्द्र ने लोगों से 4 फरवरी को अपनी वोट के जरिए केजरीवाल को यह स्पष्ट करने की अपील की है कि उन्हें केजरीवाल जैसे घटिया व लालची व्यक्तियों को अपने हित बेचने के लिए बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता।