5 Dariya News

चंडीगढ ग्रुप आफ कालेजिस झंजेडी में फैकल्टी डिवैल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 10-Jan-2017

चंडीगढ ग्रुप आफ कालेजिस झंजेडी में पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी के सहयोग   से फैकल्टी डिवैल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया । हफ़्ता भर चले इस फैकल्टी डिवैल्पमेंट प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों की टीचिंग तकनीक में  और ज्यादा सुधार लाना , प्रशिक्षण, नवीनतम खोज प्रति जागरूक करना  और  विद्यार्थियों को विश्व स्तर की शिक्षा  देने साथ साथ उस के सम्पूर्ण  विकास की और भी ध्यान देना था । इस दौरान शिक्षा जगत के साथ जुड़ी कई हस्तियों  ने अपने विचार सांझे किये जब कि डा. जे बी एस सीबिया, प्रोफ़ैसर पी टी यू नालन्दा मुख्य वक्ते थे।डा. सीबिया ने एक अध्यापक के पढ़ाने के कई तरीकों  के बारे में चर्चा करते हुए एक अध्यापक के ऊँचे चरित्र, सकारात्मक सोच और विश्व स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों  के सम्बन्ध में बात की। इस के साथ ही डाटा विश्लेषण, प्राथमिक और सकैंडरी मार्केट, बुनियादी और तकनीकी विश्लेषण,टाईम सीरीज, वित्तीय खोज में इंडैक्स नंबर और ज्ञान की प्रभावी युक्ति जैसे विषयों और भी शिक्षा क्षेत्र में आ रहे बदलावों पर चर्चा की गई ।

इस प्रोगराम के अन्तिम दिन सी जी सी ग्रुप के  प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने  उपस्थित अध्यापकों के साथ अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि अध्यापक वर्ग को विद्यार्थियों को हर तरह की जानकारी देने के  िलए तैयार रहना चाहिए उसके लिए नई नई चीज़ें सिखनी चाहिए ताकि वो अपने विद्यार्थियों को अप टू डेट रख सकें । उन्होने आगे एक अच्छे अध्यापक के लिए उच्च चरित्र,अच्छा पढ़ाने का तरीका,नई नई पढ़ाई के तकनीकों और टीम वर्क जैसे विषयों पर अपने विचार रखे । सी जी सी ग्रुप के डायरैक्टर जनरल डा.जी डी बांसल ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के फैकल्टी प्रोग्राम होते रहने चाहिए ताकि सीनियर फैकल्टी नौजवान अध्यापकों को उनके तजुर्बे से पढ़ाने के अच्छे तरीकों से अवगत करवाए और इंडस्ट्री में हुए नए नए बदलावों के बारे में भी जानकारी ली जा सके । उन्होने अध्यापकों को विद्यार्थियों का मनोबल ऊंचा रखने की प्रेरणा दी ।