5 Dariya News

10 पेजों की कांग्रेस की चार्जशीट ने बादल सरकार की लूटने, पीटने व मारने की नीति का पर्दाफाश किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 09-Jan-2017

पंजाब कांग्रेस के मैनिफैस्टो ने बादल प्रशासन के खिलाफ 10 पेजों की चार्जशीट के जरिए बीते दस सालों में अकाली तंत्र की असफलताओं का जिक्र करते हुए, अकाली-भाजपा सरकार की लूटने, पीटने व मारने की नीति का पर्दाफाश कर दिया है।इसे अकाली कुशासन का रूप देते हुए, चार्जशीट में जिक्र किया गया है कि क्यों पंजाब के लोगों के लिए खुद को अकाली-भाजपा कुशासन के दशक से मुक्त करवाना महत्वपूर्ण है और बादल सरकार पर राज्य व इसके लोगों को वित्तीय घोटाले, आर्थिक घोटाले, अराजकता, नीतिगत ठहराव व तरक्की में शर्मनाक गिरावट के जरिए गहरे अंधकार में धकेलने का आरोप लगाया गया है।इस दौरान जागीरवादी व अत्याचारी अकाली-भाजपा प्रशासन का अंत करने हेतु कांग्रेस की उसके 9-सूत्रीय एजेंडे के प्रति वचनबद्धता दर्शाते हुए, मैनिफैस्टो इनके घटिया शासन, बेहद लूट/भ्रष्टाचार व बुनियादी बुराइयों की मुख्य उदाहरणें सामने लाता है।इस चार्जशीट की शुरूआत, पहले परिवार- परिवार पहले आता है, जबकि राज्य भाड़ में जाए, के भाग से होती है, जो खुलासा करता है कि किस प्रकार थोड़े वक्त में कुछ लोग करोड़पति बन गए हैं, जबकि राज्य आर्थिक विकास व आमदन की गहराइयों में डूब गया है।चार्जशीट में प्रमुखतौर पर नशाखोरी आती है, जो अकाली-भाजपा सरकार पर तेजी से नशा माफिया को बढ़ावा देते हुए युवा पंजाबियों का भविष्य गिरबी रखने का आरोप लगाती हैं और दर्शाती है कि नशों के व्यापारी मौजूदा शिअद-भाजपा प्रशासन के सरगर्म सदस्य हैं।इसके बाद बादल सरकार पर राज्य की संस्थाओं व ढांचों को तबाह करते हुए, उनकी ताकतों व अधिकारों को अपने हाथ में करने का आरोप लगाती है।चार्जशीट के मुताबिक हर तरफ भ्रष्टाचार है और नशा, खनन, शराब, रेत, केबल, ट्रांसपोर्ट और लॉटरी माफिया सहित खाद्य घोटाला, सफाई घोटाले, घर व भर्ती घोटाले, शिक्षा घोटाला व किसानों को धोखा देना, दर्शाता है कि बादल सरकार ने सीधे या असीधे तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।

इसी तरह, राज्य सरकार पर जंगलराज स्थापित करने का आरोप लगाते हुए, चार्जशीट खुलासा करती है कि अकाली-भाजपा ने ताकतवर को हर तरह की आजादी दी व ताकतवर व्यक्ति सच्चा होने का व्यवहार अपनाते हुए, आम लोगों की जिंदगी को लगातार डर व असुरक्षा है, और पुलिस व प्रशासन में पूरी तरह से अव्यवस्था, अपराधिक आंकड़ों के शर्मसार स्थिति में पहुंचे हुए कानून के शासन का पतन होना, पवित्र धरती के पावन स्वरूप की बेअदबी, किसानों द्वारा बेरोक आत्महत्याओं, पंजाब से औद्योगिक निवेश का पलायन होना, पंजाब के कृषि क्षेत्र की चमक खत्म होना व बड़े स्तर पर बेरोजगारी का जिक्र करती है।बादल सरकार पर नीतिगत स्थिरता व सरकारी असफलता के जरिए वित्तीय, मानवीय व प्राकृतिक संसाधनों को हानि पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया है। इस क्रम में वित्तीय पक्ष से कर नीति व प्रशासन पूरी तरह से टूट चुके हैं, जमीनों को धड़ाधड़ बेचते हुए जमीनी संसाधनों को खत्म किया जा रहा है, इत्यादि। मिट्टी की सेहत में नुक्सान और जल संसाधनों का खत्म होना, राज्य सरकार की व्यर्थ नीतियों के अन्य प्रभाव हैं।इस दिशा में शिक्षा के मानकों में गिरावट, घटिया स्तर की सेहत संभाल सहित दलितों व ओ.बी.सी वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित करते हुए मानवीय संसाधन तेजी से खत्म किया जा रहा है। चार्जशीट में तथ्यों व आंकड़ों को दर्शाते हुए खुलासा किया गया है कि किस प्रकार अकाली-भाजपा प्रशासन ने राज्य को बर्बाद कर दिया है।कैप्टन का पंजाब: एक नवां नरोन पंजाब, का जिक्र करते हुए मैनिफैस्टो राज्य को परेशान कर रहे मुख्य मुद्दों पर लोगों के प्रति कांग्रेस की वचनबद्धता को जाहिर करता है, जो बादल सरकार की असफलता के भारी बोझ तले दबा हुआ है। 

इस भाग की मुख्य विशेषताएं हैं:

1. पंजाब का पानी, पंजाब के लिए।

2. नशे की सप्लाई, वितरण व खपत चार हफ्तों में खत्म करना।

3. घर-घर रोजगार

4. किसानों के लिए आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा: कृषि कर्ज को माफ करना।

5. व्यापार, बिजनेस व उद्योग के लिए कारोबार की आजादी और उचित दरों पर बिजली, पानी व सफाई सुरक्षा।

6. महिला सशक्तिकरण।

7. सभी बेघर अनुसूचित जातियों के लिए मुफ्त घर।

8. अन्य पिछड़े वर्गों की संभाल करना।

9. जमीनी स्तर पर पूर्व सैनिक गार्डियंस ऑफ गवर्नेंस होंगे।

कांग्रेस अपने मैनिफैस्टो में बादल सरकार में दर्ज किए गए सभी केसों की समीक्षा करने को जांच आयोग बिठाने का वायदा करती है, ताकि मासूमों को इंसाफ व गुनाहगारों को सजा दिलाना सुनिश्चित किया जा सके और खासकर एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत दर्ज किए गए केसों के ट्रायल तेजी से पूरे करने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतें स्थापित की जाएंगी।