5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पभ्र आसरा में जरुरतमंदों को बांटां सामान

बजुर्गों के साथ समय बिताकर रंगारंग प्रोग्राम किए पेश, छात्रों को जरुरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूल मैनेजमेंट द्वारा किया गया प्रयास

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 07-Jan-2017

आशमां इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 70 द्वारा अपने छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ साथ उनको सामाजिक जिम्मेदारी समझाने के उद्देश्य से उनके लिए पभ्र आसरा आश्रम का दौरा करवाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने प्रभ आसरा के बजुर्गों व मंदबुधी लोगों के लिए कपड़े, फल, पुस्तकें व अन्य खाने पीने का सामान वितरित किया। इसके साथ ही सभी छात्रों ने कुछ समय बजुर्गों व मंदबुधी लोगों के साथ गुजार कर दुख सुख सांझा किया।इससे पहले स्कूल में आयोजित सैमिनार में छात्रों ने विभिन्न मुद्दों पर लैक्चर व बहस में भाग लिया। इस सैमिनार दौरान छात्रों को रोजाना पेश आने वाली दिक्कतों, क्षैशिक संस्थाओं में मोबाईल फोन पर बैन पर चर्चा, युवा पीढ़ी व राजनीति, फास्ट फूड के युवा पीढ़ी पर प्रभाव व युवाओं की टैक्नोलाजी पर बढ़ रही निर्भरता जैसे मुद्दे चर्चा का विषय रहे।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने छात्रों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि किसी भी देश की तरक्की व बदलाव में युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा योगदान होता है। परंतु इसके साथ ही उन्हें एक जिम्मेदार व बेहतरीन नागरिक बनना जरूरी है। इसलिए लगातार मेहनत कर तरक्की करते हुए जरुरतमंदों की मदद भी करनी चाहिए। अंत में भाषण व बहस मुकाबलों में विजयी रहने वाले छात्रों को चेयरमैन जेएस केसर द्वारा इनाम तकसीम किए गए।