5 Dariya News

पंजाब के प्रापर्टी कारोबारी, बिल्डर कैप्टन अमरेन्द्र से मिले, उन्हें समर्थन देने की ली शपथ

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Jan-2017

प्रापर्टी कारोबारियों व बिल्डरों के साथ किए गए वायदों को पूरा करने में बादल सरकार के विफल रहने से दु:खी, प्रापर्टी कारोबारियों व बिल्डरों का एक शिष्टमंडल उनकी एसोसिएशन के प्रधान कुल्तार सिंह योगी के नेतृत्व में शनिवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को मिला व उन्हें समर्थन देने की शपथ ली।उनमें ज्यादातर प्रापर्टी कारोबरी शिरोमणि अकाली दल के पुराने समर्थक थे, लेकिन परेशानियों से घिरे उनके उद्योग के साथ किए कालोनियों को रेगुलर करने के वायदे को पूरा करने में बादल सरकार के विफल रहने से अब उनका मोह भंग हो चुका है।इस अवरस पर उन्हें दोनों बादल-पिता पुत्र व उनके साथी बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा वित्तीय व अन्य तरीकों से धोखा देने व लूटने की शिकायत करते हुए, शिष्टमंडल ने कहा कि अब उन्होंने हालातों में साकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद के साथ कैप्टन अमरेन्द्र को समर्थन देने का फैसला किया है।

जिस पर कैप्टन अमरेन्द्र ने उन्हें भरोसा दिया कि राज्य में कांगे्रस की सरकार बनने पर वह कालोनियों को रेगुलर करने के लिए एक व्यापक व सरल नीति बनाएंगे और रियल एस्टेट बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। गौरतलब रहे कि कैप्टन अमरेन्द्र ने कुछ वक्त पहले प्रापर्टी कारोबारियों से मिलने का वायदा किया था, जिन्होंने उन्हें बादलों व मजीठिया के कुशासन से आजाद करवाने के लिए कांग्रेस का समर्थन मांगा था।पंजाब के प्रापर्टी कारोबारियों का एक शिष्टमंडल पंजाब कालोनाइजर्स एंड प्रापर्टी डीलर्ज एसोसिएशन के बैनर तले इससे पहले पटियाला से विधायक महारानी परनीत कौर से मिला था व उनकी समस्याओं को हल करने और उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए परनीत से दखल देने की अपील की थी।