5 Dariya News

शाम लाल चौधरी, गुलाम नबी हंजूरा ने नौपोरा, डांगरपोरा कानियर में पेयजल स्कीमों का नींव पत्थर रखा

स्कीमों पर 7.43 करोड़ राशि का व्यय किया जायेगा, 13427 परिवारों को पेयजल सुविधा मिलेगी

5 Dariya News

जम्मू 06-Jan-2017

पीएचई, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी एवं कृशि मंत्री गुलाम नबी हंजूरा ने आज बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ क्शेत्र के नौपोरा एवं डांगरपोरा कानियर दो पेयजल स्कीमों का नींव पत्थर रखा।इन स्कीमों में से दूध गंगा नाले के संसाधन पर 7.43 करोड़ रु की राशि की आने की संभावना है जिसके माध्यम से 13427 के साथ 10 आस पास के क्शेत्रों के गांवों को पेयजल आपूर्ति की सुविधाएं उपलब्ध होगी।हज एवं ओकाफ, पीएचई सिंचाई तथा बाढ नियंत्रण राज्य मंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी, जिला विकासायुक्त बडगाम मीर अल्ताफ अहमद, पीएचई कश्मीर के मुख्य अभियंता तथा जिला प्रशासन के वरिश्ठ अधिकारी भी समारोह के अवसर पर उपस्थित थे।भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए  पीएचई मंत्री ने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार राज्य के प्रत्येक गांव में ढांचागत सुविधाओं के साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल भी उपलब्ध करवा रही है तथा इस उद्देश्यपूर्ति के लिए कई स्कीमें शुरू की गई है।

मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का बिजन जम्मू कश्मीर राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने का था तथा वर्तमान सरकार भी विकासीय प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जेएंडके राज्य को पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध करवा रही है तथा अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे न्याय संगत इस राशि का प्रयोग करें।समारोह को कृशि मंत्री हजूरा ने भी सम्बोधित किया तथा कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल आपूर्ति, शिक्शा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं सड़क सम्पर्क आदि मुहैया करवायेगी।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों की समृद्धि एवं कल्याण के लिए बहुत सी स्कीमें शुरू की है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे लोकतंत्र की प्रक्रिया की मजबूती में सदृढ़ भागीदारी करने के साथ ऐसी स्कीमों से अधिकतर लाभ लें।पीएचई राज्य मंत्री ने अपने सम्बोधन मे वर्तमान सरकार के प्रोग्रामों एवं नीतियों को उजागर किया तथा पूर्व मुख्यमंत्री के वीजन जिसमें जेएंडके का सुनिश्चित विकास करना था को भी याद किया।