5 Dariya News

बारिश में भी विजय रथ यात्रा के स्वागत के लिए उमड़ा पठानकोट, भोआ व सुजानपुर

कहा सरकार बनाने में भी तथा पठानकोट की तीनों सीट जीतने में भी भाजपा फिर बनाएगी हैट्रिक, कांग्रेस तथा आप वाले सपने दिखाने के आदी: अश्वनी शर्मा

5 Dariya News

पठानकोट/सुजानपुर,भोआ 07-Jan-2017

बारिश के बीच ही रथ यात्रा का पठानकोट में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ एक तरफ बारिश हो रही थी, दूसरी तरफ रथ यात्रा के स्वागत के लिए पूरा पठानकोट, सुजानपुर तथा भोआ उमड़ आया था। यह भारी जनसमूह इस बात की गवाही बन रहा था कि लगातार 10 वर्ष अकाली-भाजपा गठबंधन के किए कार्यों तथा मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार की नीतियों के साथ प्रदेश का आवाम डटकर खड़ा है। यह रथ यात्रा पठानकोट में नंगल भोर, तलवाड़ा जट्टा, माडल टाऊन, भगत ङ्क्षसह चौक, पीर बाबा चौक, सलारिया चौक, गाड़ी अहाता चौक, शाहपुर चौक व सुजानपुर विधासभा अधीन खड्डी पुल के नजदीक, जुगियाल, सुजानपुर शहर व माधोपुर पहुंची, इसके साथ ही यात्रा भोआ में हजारों की तादाद में पहुंचे समर्थकों ने मलिकपुर चौक में फूलों की वर्षा की रथ यात्रा का स्वागत किया तथा इसके अलावा पूजा पैलेस बाठ साहिब में रथ यात्रा का लोगों द्वारा स्वागत किया गया। जनता के उत्साह को देखते हुए इस ठंडे मौसम की बारिश में ही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष तथा केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा कि आपके और हमारे में कोई भी आफत अड़चन नहीं बन सकती, चाहे तूफान हो तथा चाहे बारिश। 

हम एकत्रित ही आगे बढऩा है। उन्होंने गूंज रहे नारों में एकत्रित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस खराब मौसम में आपकी बड़ी मौजूदगी गठबंधन सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाती है। सांपला ने कहा कि एक तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे शाही लोग हैं, जो आम जनता को तो क्या अपने पार्टी के नेताओं को भी नहीं मिलते। एक तरफ भाजपा के नेता तथा वर्कर हैं, जो धरती से जुड़े हैं तथा आम जनता का ही हैं तथा आज इस बारिश में आपकी तरह हम इक्टठे खड़े हैं यह इस बात का सबूत है। गठबंधन सरकार के विकास कार्यों की बात करते हुए विजय सांपला ने कहा कि कांग्रेस को भूल थी कि पठानकोट क्षेत्र हमारा गढ़ है, पर यहां तीनों सीटें पठानकोट सुजानपुर तथा भोआ आपने जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के नाम किया है तथा अब फिर हम जैसे आप सभी का उत्साह तथा प्यार देख रहे हैं, हम आज दावे के साथ कह सकता हूं कि अकाली-भाजपा गठबंधन जहां लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर प्रदेश में हैट्रिक बनाएगा, वहीं यह तीनों सीटें एक बार फिर से भाजपा को आप जीताकर यहां भी फिर हैट्रिक बनाएंगे।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा सीनियर नेता अश्वनी शर्मा ने कहा कि सरकार उसकी ही बनती है, जिसको लोग चाहते हैं। विजय रथ यात्रा को जैसे प्रदेश में प्यार तथा समर्थन मिल रहा है, उससे साफ है कि इस बार फिर से गठबंधन सरकार ही बनेगी। 

अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब का वोटर जागरूक है तथा उसको पता है कि कैप्टन गुट तथा केजरीवाल का गैंग बातों द्वारा ही लोगों को सपने दिखाते हैं, पर हकीकत में वह कुछ भी करने के समर्थ नहीं। इसलिए पंजाबी इनको मुंह नहीं लगाते। उल्लेखनीय है कि पठानकोट में अलग-अलग जगह विजय रथ यात्रा का बारिश में ढोल, नगाड़ों, फूलों तथा जयकारों से स्वागत हुआ। इस अवसर पर भाजपा के तीनों विधायक अश्वनी शर्मा, दिनेश सिंह बब्बू व सीमा देवी तथा उनके साथ पार्टी के संगठन महासचिव दिनेश कुमार, प्रदेश महासचिव मनजीत ङ्क्षसह राय तथा जीवन गुप्ता, प्रदेश सचिव विनीत जोशी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवबीर ङ्क्षसह राजन तथा महासचिव अमित सांपला, जिला अध्यक्ष अनिल रामपाल, जिला महामंत्री राकेश शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीना परमार, एस.सी. मोर्चा जिला प्रधान जोगिन्द्र पाल बंब, मेयर पठानकोट अनिल वासुदेवा, मंडल प्रधान पठानकोट रोहित पुरी, भोपाल ङ्क्षसह, सुरेश कुमार, ऋषि पठानिया, जसवंत ङ्क्षसह, कंवरपाल, बलवान ङ्क्षसह व देवदत्त शर्मा व बड़ी गिनती में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।