5 Dariya News

प्रवासी उड़िया सम्मेलन का उद्घाटन

5 Dariya News

नई दिल्ली 06-Jan-2017

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में ओडिशा फोरम द्वारा आयोजित एक प्रवासी ओड़िया (एनआरओ) सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस बात को लेकर निश्चिंत थे कि भारत के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले ओडिशा के लोग बड़ी संख्या में एकसाथ एकत्र होंगे और अपनी विविध प्रतिभा और विकास, विकास के लिए राज्य की प्रतिभा को एक मंच पर लाएंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आगे भी एक विजन के साथ इस तरह के प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत के साथ-साथ ओडिशा के लोग दुनिया भर में अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोग भारत के हर नुक्कड़ और कोने में उच्च शैक्षिक योग्यता, उत्कृष्टता के आधार पर अपनी मौजूदगी का दर्ज करा रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि आज हमारे पास बड़ी संख्या में ऐसे प्रवासी उड़िया लोग मौजूद हैं जो राजनीति, न्यायपालिका, पत्रकारिता, नौकरशाही और साहित्य के विविध क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं।