5 Dariya News

'विजय संकल्प रथ यात्रा का होशियारपुर, दसूहा, गढ़दीवाल तथा मुकेरियां में भव्य स्वागत

विकास के आधार पर वोट मांगने का हक सिर्फ अकाली-भाजपा गठबंधन को: विजय सांपला

5 Dariya News

होशियारपुर 06-Jan-2017

भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला की अगुवाई में 'विजय संकल्प रथ यात्राÓ का आज होशियारपुर, गढ़दीवाला, दसूहा, तलवाड़ा तथा मुकेरियां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। हजारों की तादाद में भाजपा तथा अकाली दल के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने रथ पर सवार विजय सांपला तथा प्रदेश पार्टी नेताओं का स्वागत किया तथा फूलों की वर्षा की। जालंधर से चलकर विजय संकल्प रथ यात्रा का आदमपुर, मंडियाला तथा नसराला में स्वागत के बाद होशियारपुर बाइपास पहुंची, जहां काफिले के रूप में प्रभात चौक, सरकारी कालेज चौक, रेलवे रोड, भाजपा कार्यालय, शास्त्री मार्कीट, घंटाघर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक तथा फगवाड़ा रोड पर जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद यात्रा गढ़दीवाला, दसूहा तलवाड़ा तथा मुकेरियां में पहुंची।श्री विजय सांपला ने जोशीले नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को आह्वान देते हुए कहा कि भाजपा वर्कर इसी तरह अपना जोश बनाए रखने तथा जिस तरह 2012 में अकाली-भाजपा गठबंधन ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करके इतिहास रचा था, उसी तरह 2017 के विधानसभा ने हजारों की तादाद में पहुंचकर स्वागत किया।

श्री सांपला ने कहा कि पंजाब में जितना भी विकास हुआ है, वह अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार की देन है, जिसने हर वर्ग को सुविधा के गफ्फे दिए हैं तथा पंजाब को बिजली सरप्लस प्रदेश बनाया तथा चहूमार्गीय सड़कों का बड़े स्तर पर निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि आदमपुर हवाई अड्डे की लंबे समय से मांग थी, जिसको उन्होंने बड़ी तेजी से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र सरकार ने 30 महीनों के कार्यकाल में 90 से अधिक विकास पक्षीय नीतियां लाई हैं तथा अपने साहसी निर्णय से विदेशों में भी भारत का मान बढ़ाया है।श्री सांपला ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह को पंजाब या प्रदेश के किसी गरीब चिंता नहीं तथा कैप्टन को पिछले एक माह से किसी ने नहीं देखा। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा शीशगंज साहिब पर बुल्डोजर चलाने वाले अरविंद केजरीवाल तथा उसके नेताओं ने पंजाब को बदनाम करने के बिना और कोई काम नहीं किया तथा ना ही दिल्ली की जनता से किए वायदे पूरे किया है। 

श्री सांपला ने कहा कि यदि होशियारपुर जिले का व्यक्ति कनाडा का रक्षा मंत्री बनकर विदेश की रक्षा कर सकता है, तो पंजाबी अपने प्रदेश की खुद रक्षा करना जानते हैं। विजय  संकल्प रथ यात्रा दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल तथा उमेश शाकर, विधायक दसूहा बीबी सुखजीत कौर शाही, विधायक बीबी महिन्द्र कौर जोश, मुकेरियां के हलका इंचार्ज अरूणेश शाकर, मुख्यमंत्री के सियासी सलाहकार तीक्षण सूद, प्रदेश महासचिव मनजीत सिंह राय तथा जीवन गुप्ता, प्रदेश सचिव विनीत जोशी तथा अनिल सच्चर, कार्यकारिणी सदस्य जंगी लाल महाजन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवबीर सिंह राजन तथा महासचिव अमित सांपला, जिला अध्यक्ष डा. रमन घई, महासचिव गोपी चंद कपूर, यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड पंजाब के सीनियर वाइस चेयरमैन संजीव तलवाड़, प्लाङ्क्षनग बोर्ड होशियारपुर के चेयरमैन जवाहर खुराणा, महिला मोर्चा के प्रदेश सचिव नीती तलवाड़, मेयर शिव सूद, हलका उड़मूड़ से शिरोमणि अकाली दल भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह रसूलपुर, जिला अध्यक्ष होशियारपुर दिहाती संदीप मिन्हास, तलवाड़ा के नगर कौंसल प्रधान डा. ध्रुव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित सूद हनी, मंडल प्रधान मनोज शर्मा, अश्वनी ओहरी तथा मनिन्द्र बेदी भी मौजूद थे।